टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप का भारत में राजदूत बदलने का ऐलान, अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को चुना

ट्रंप ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि गोर (38) ‘‘मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं और कई वर्षों से मेरे साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में नामित करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।’’

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है। गोर वर्तमान में ‘व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस’ के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर साझा किए गए संदेश में ट्रंप ने गोर की तारीफ करते हुए उन्हें अपना "बहुत अच्छा मित्र" बताया और कहा कि वह कई वर्षों से उनके साथ जुड़े हुए हैं। ट्रंप ने लिखा, “मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में नामित कर रहा हूं।”

राष्ट्रपति ने यह भी स्पष्ट किया कि गोर दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच शुल्क को लेकर तनाव बना हुआ है।

ट्रंप ने बताया कि गोर और उनकी टीम ने संघीय विभागों और एजेंसियों में लगभग 4,000 अधिकारियों की नियुक्ति रिकॉर्ड समय में पूरी की, जिससे 95 प्रतिशत से अधिक पद भरे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि गोर की नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगने तक वह व्हाइट हाउस में अपनी मौजूदा भूमिका में ही बने रहेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले एरिक गार्सेटी मई 2023 से जनवरी 2025 तक भारत में अमेरिका के राजदूत रहे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia