ट्रंप का दावा- वेनेजुएला पर हमले के बाद राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ा गया

भीषण हवाई हमलों के बीच ट्रंप के दावे के बाद वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिग्ज ने कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके जीवित होने का सबूत चाहते हैं’’।

ट्रंप का दावा- वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ा गया
i
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को दावा किया कि अमेरिकी हमले के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को पकड़ लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है। इस बीच वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिग्ज ने कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके जीवित होने का सबूत चाहते हैं’’।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर चलाए गए अभियान में मादुरो और उनकी पत्नी को भी पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि उनकी शनिवार को बयान जारी करने की योजना है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला और उसके नेता के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला किया है।


इससे पहले अमेरिका के साथ जारी तनाव के बीच वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शनिवार सुबह कई बड़े धमाकों की आवाज सुनी गई। धमाकों की आवाज के बाद राजधानी में टेलीकम्युनिकेशन सेवा में रुकावट की खबर सामने आ रही है। हालांकि, अमेरिका की तरफ से अब हमलों की पुष्टि किए जाने के बाद इन धमाकों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है।

वहीं वेनेजुएला की सरकार ने एक आधिकारिक बयान में अमेरिका पर अपने नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले शुरू करने का आरोप लगाया है। निकोलस मादुरो की सरकार ने अमेरिकी हमले को सैन्य आक्रामकता बताते हुए इसकी निंदा की है। वेनेजुएला की सरकार ने कहा कि ये हमले कराकस के साथ-साथ मिरांडा, अरगुआ और ला गुइरा राज्यों में हुए हैं। ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। हालांकि, अब राष्ट्रपति मादुरो को अमेरिकी सेना द्वारा पकड़ लिए जाने की खबरों के बाद वेनेजुएला में संकट और गहराने की आशंका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia