ट्रंप ने 14 देशों पर लगाए नए व्यापारिक टैरिफ, 1 अगस्त से होंगे लागू, म्यांमार और लाओस पर सबसे ज्यादा टैरिफ
नए टैरिफ के तहत, म्यांमार और लाओस पीपल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (लाओस) पर सबसे अधिक 40% का शुल्क लगाया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर नए व्यापारिक टैरिफ (शुल्क) लगाने की घोषणा की है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। इस कदम का उद्देश्य अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करना और उन नीतियों को दुरुस्त करना है, जिनके कारण उनका मानना है कि अमेरिका को नुकसान हुआ है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी दी और इसे "टैरिफ लेटर्स की एक नई लहर" बताया।
किन देशों पर कितना टैक्स?
नए टैरिफ के तहत, म्यांमार और लाओस पीपल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (लाओस) पर सबसे अधिक 40% का शुल्क लगाया गया है। इसके बाद थाईलैंड और कंबोडिया पर 36%, बांग्लादेश और सर्बिया पर 35%, इंडोनेशिया पर 32%, और बोस्निया और हर्जेगोविना व दक्षिण अफ्रीका पर 30% का शुल्क लगेगा। जापान, दक्षिण कोरिया, कजाखस्तान और मलेशिया पर 25% का टैरिफ लगाया गया है।
ट्रंप की चेतावनी और व्यापार घाटे पर जोर
राष्ट्रपति ट्रंप ने उन देशों को कड़ी चेतावनी दी है जो बदले की कार्रवाई के तहत अमेरिका पर शुल्क बढ़ा सकते हैं। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "अगर आपने किसी भी कारण से अपने टैरिफ बढ़ाए तो आपने जितना प्रतिशत बढ़ाया होगा, हम उस पर उतना ही अतिरिक्त टैक्स और जोड़ देंगे।"
ट्रंप ने इन नए टैरिफ को "उन सालों पुरानी गलत नीतियों को सुधारने के लिए आवश्यक" बताया, जिनमें अमेरिका पर भारी व्यापार घाटा थोप दिया गया था। उन्होंने आगे कहा, "अमेरिका पर पड़ा यह व्यापार घाटा हमारी अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।"
व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया
जब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट से पूछा गया कि जापान और दक्षिण कोरिया को सबसे पहले क्यों चुना गया, तो उन्होंने कहा, "यह राष्ट्रपति का विशेषाधिकार है। उन्होंने वही देश चुने जिन्हें वह उचित समझते हैं।"
इस घोषणा से वैश्विक व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि प्रभावित देश अमेरिका के इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। आने वाले समय में इन टैरिफ के आर्थिक प्रभावों पर सबकी निगाहें रहेंगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia