दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पद से हटते ही जेल जा सकते हैं ट्रंप! और IS आतंकियों ने 50 से ज्‍यादा लोगों के सिर किए कलम

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ट्रम्प को इस हार के बाद आगे और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और मोजांबिक में आईएसआईएस आतंकियों ने 50 से ज्‍यादा लोगों को एक फुटबॉल पिच पर बेदर्दी से मार डाला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

राष्ट्रपति पद से हटने के बाद जेल जा सकते हैं ट्रंप! जाने क्यों?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ट्रम्प को इस हार के बाद आगे और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति पद से हटते ही वह जेल भी जा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके राष्ट्रपति रहते हुए उनपर कई घोटालों के आरोप लगे थे. लेकिन राष्ट्रपति होने की वजह से आरोप केवल आरोप ही रह गए। क्योंकि राष्ट्रपति होते हुए उन पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता था, लेकिन अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद आपराधिक कार्यवाही के अलावा उनके वित्तीय मामलों की जांच भी की जा सकती है।

हार की घोषणा के बाद ट्रंप ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार की घोषणा होने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को पद से हटा दिया है। ट्रंप ने ट्वीट में कहा, "मार्क एस्पर को बर्खास्त कर दिया गया है।" उन्होंने कहा कि वह उनकी जगह राष्ट्रीय रक्षा आतंकवाद केंद्र के निदेशक क्रिस्टोफर सी. मिलर को कार्यवाहक रक्षा मंत्री के तौर पर ला रहे हैं। एस्पर की बर्खास्तगी जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद के शपथ लेने तक के समय में अराजकता बढ़ाएगी। इस बर्खास्तगी पर सीनेट की विदेश संबंध समिति के डेमोक्रेट क्रिस मर्फी ने चेतावनी देते हुए ट्वीट किया, "ट्रंप इस संक्रमण अवधि के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक खतरनाक रूप से अस्थिर वातावरण बना रहे हैं।"

मोजांबिक: ISIS आतंकियों ने कलम किए 50 से ज्‍यादा लोगों के सिर

मोजांबिक में आईएसआईएस आतंकियों ने 50 से ज्‍यादा लोगों को एक फुटबॉल पिच पर बेदर्दी से मार डाला है। इन सभी लोगों का पहले सिर कलम किया गया और फिर इनके शवों को टुकड़ों में काट दिया गया। आतंकियों ने गांव की महिलाओं का भी अपहरण कर लिया। डेली मेल की खबर के मुताबिक सभी शव एक जंगल में सोमवार को बिखरे हुए मिले हैं। जो लोग मारे गए हैं उनमें 15 लड़के भी शामिल हैं तो कुछ किशोर उम्र के लड़के हैं जो एक कार्यक्रम में शामिल होने को आए थे।

होंडुरस: ट्रॉपिकल तूफान एटा से मरने वालों की संख्या 57 हुई

होंडुरस में ट्रॉपिकल (उष्णकटिबंधीय) तूफान एटा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है, जबकि आठ अन्य लोग लापता हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार संचालित परमानेंट कॉन्टिजेंसी कमिशन (कोपेको) ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह देश में आए तूफान से कुल 1,871,709 लोग प्रभावित हुए थे। तूफान से 68 समुदायों के 101,722 लोग स्थानांतरित होने और 73,647 लोग ऊंची भूमि के लिए अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हो गए। कोपेको की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 14,242 घरों, 113 सड़कों, तीन स्कूलों और 29 पुलों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 41,945 लोगों को बचाया गया और 39,399 को देश भर में स्थापित 374 आश्रय-स्थलों में से स्थानांतरित कर दिया गया।

बांग्लादेश में कोरोना के 1,699 नए मामले, अब तक 6,108 मौतें

बांग्लादेश में मंगलवार को कोरोनावायरस के 1,699 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 423,620 हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यहां कोविड-19 से और 16 मौतें हुई हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 6,108 हो गई है। बीडीन्यूज के अनुसार, यहां अब संक्रमण से ज्यादा रिकवरी हो रही है। एक दिन में 1,648 मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 341,416 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 13,520 सैंपलों की जांच की गई। बांग्लादेश में रिकवरी रेट 80.59 फीसदी है। जबकि मृत्युदर 1.44 फीसदी है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia