दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चुनाव के एक हफ्ते बाद वोट की अपील कर ट्रोल हुए ट्रंप के बेटे और UK के PM ने पाक को फटकारा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के एक हफ्ते बाद राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे ने वोट की अपील है, जिसके बाद वो ट्रोल हो गए और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पाकिस्तान सरकार को जमकर लताड़ लगाई है और देश के सभी नागरिकों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा की गारंटी लेने को कहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

चुनाव के एक हफ्ते बाद ट्रंप के बेटे ने की वोट की अपील

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भले ही चुनाव हार चुके हों लेकिन न तो वह और न ही उनके दोनों बेटे इसे स्‍वीकार करने के लिए तैयार हैं। इसी के चलते उनके बेटे एरिक ट्रंप बुरी तरह से ट्रोल हो गए। ट्रंप के बेटे एरिक ने मंगलवार को लोगों से अपील की कि वो घरों से बाहर निकलें और वोट करें जबकि चुनाव को एक हफ्ते हो चुके हैं। एरिक ने वो ट्वीट तो डिलीट कर दिया लेकिन तब तक स्‍क्रीन शॉट लिया जा चुका था और ट्विटर पर उन्‍हें ट्रोल किया जा रहा था। एरिक ने लिखा था, 'मिनेसोटा, बाहर निकलो और वोट करो!!!'

UK के पीएम जॉनसन ने पाकिस्‍तान को फटकारा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पाकिस्तान सरकार को जमकर लताड़ लगाई है और देश के सभी नागरिकों के मूलभूत अधिकारों की रक्षा की गारंटी लेने को कहा है। ये मामला ब्रिटेन की संसद में उठा था, जिसके बाद जॉनसन ने संसद में ही बयान दिया। पेशावर में पिछले दिनों महमूद खान नाम के अहमदी नागरिक की हत्या के बाद मामला गरम हो गया है। पेशावर में पिछले कुछ समय में चौथे अहमदी नागरिक की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद इस मुद्दे को ब्रिटिश संसद में उठाया गया। ब्रिटेन में दक्षिण एशिया और कॉमनवेल्थ देशों के मामलों के मंत्री लॉर्ड अहमद और पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने इस मामले पर ब्रिटेन सरकार के रूख के बारे में पूछा था।

चीन के शॉपिंग कार्निवल में आयातित मालों की बिक्री में बड़ी वृद्धि

इस वर्ष 11 नवंबर को चीन के ई-वाणिज्य शॉपिंग कार्निवल में विदेशी ब्रांडों की जबरदस्त वृद्धि हुई है, और ऑनलाइन पर आयातित मालों के उपभोग में भी बड़ा इजाफा हुआ है। अमेरिकी ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी की नजर में चीन का 11 नवंबर शॉपिंग कार्निवल विश्व में सबसे बड़ी खरीदारी गतिविधि है। इस वर्ष शॉपिंग कार्निवल के मौके पर 25 हजार विदेशी सौदागरों ने टी-मॉल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की प्रचार गतिविधियों में भाग लिया। साथ ही, 2600 से अधिक नये ब्रांड, 12 लाख किस्मों वाली नयी आयातित वस्तुएं टी-मॉल इन्टरनेशनल के माध्यम से पहली बार शॉपिंग कार्निवल में शामिल हुई हैं।

पेइचिंग में 2020 'अंतरिक्ष दावोस' आयोजित होगा

2020 अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण उपयोग की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (संक्षिप्त में 'तीसरी अंतरिक्ष महासभा' कहा जाता है) आगामी 18 से 19 नवम्बर तक पेइचिंग में आयोजित होगी। मौजूदा संगोष्ठी की थीम 'एक ही अंतरिक्ष, एक ही घर' है। इसे 'अंतरिक्ष दावोस' मंच को भी नामांकित किया जाता है। इस वर्ष की महासभा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आयोजित की जाएगी। पेइचिंग में एक प्रमुख आयोजन स्थल स्थापित किया जाएगा, जबकि चीन, अमेरिका, यूरोप आदि जगहों में 20 से अधिक केंद्रीय शहरों में नेटवर्क शाखा सम्मेलन साथ-साथ आयोजित किए जाएंगे। तीसरी अंतरिक्ष महासभा के सचिवालय के संबंधित अधिकारी के मुताबिक, मौजूदा महासभा में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण उपयोग, बहुपक्षीय सहयोग, स्वस्थ अनुप्रयोग, वैज्ञानिक प्रसार और शिक्षा को मिशन बनाया गया।

अफगानिस्तान में आईईडी विस्फोट, एक पत्रकार की मौत

अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में गुरुवार सुबह हुए आईईडी विस्फोट में एक पत्रकार की मौत हो गई है। हेलमंड के गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने इसकी जानकारी दी। पत्रकार की पहचान इलियास डेई के रूप में हुई है, जो कि रेडियो आजादी प्रसारण सेवा में काम करते थे। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जवाक ने कहा कि यह घटना लश्करगाह शहर के पुलिस जिले 1 (पीडी 1) में हुई। किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले इसी सप्ताहांत में काबुल के पीडी 9 में मकरोरायण-ए-चार इलाके में हुए विस्फोट में टोलो न्यूज के पूर्व समाचार प्रस्तुतकर्ता यामा सियावाश समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia