ट्रंप ने हमास को दी धमकी, इजरायल ने सेना को किया अलर्ट, गाजा में फिर शुरू हो सकता है युद्ध

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने चेतावनी दी है कि अगर हमास ने सैन्यीकरण नहीं किया और अपने बंधकों के सभी शव नहीं लौटाए, तो इजरायल फिर से लड़ाई पर उतर जाएगा। वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आ गया है।

फोटो: IANS
i
user

आईएएनएस

गाजा में हमास और इजरायल के बीच एक बार फिर से स्थिति खराब होती हुई नजर आ रही है। ताजा अपडेट में इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने चेतावनी दी है कि अगर हमास ने सैन्यीकरण नहीं किया और अपने बंधकों के सभी शव नहीं लौटाए, तो इजरायल फिर से लड़ाई पर उतर जाएगा। वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आ गया है।

यह धमकी दोनों पक्षों के बीच हुए युद्धविराम के छठे दिन आई, जब हमास ने बुधवार (स्थानीय समय) को दो और बंधकों के शव सौंपे और कहा कि ये उसकी हिरासत में बचे आखिरी शव हैं।

काट्ज़ ने कहा, "अगर हमास समझौते का पालन करने से इनकार करता है, तो इजरायल, अमेरिका के साथ मिलकर, लड़ाई में वापस लौटेगा और हमास को पूरी तरह से हराने, गाजा में स्थिति बदलने और युद्ध के सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई करेगा।"


बुधवार को चीफ ऑफ स्टाफ और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक में, काट्ज़ ने सेना को निर्देश दिया कि अगर इजरायल गाजा में अपना अभियान फिर से शुरू करने का फैसला करता है, तो "हमास को हराने के लिए एक व्यापक योजना" तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमास "(अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड) ट्रंप की योजना को लागू करने से इनकार करता है, तो योजना का मसौदा तैयार किया जाना है और लड़ाई को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है।"

 न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, काट्ज़ ने कहा कि सीजफायर प्लान के तहत हमास को अपनी हिरासत में सभी मृत बंधकों के शव वापस करने और निरस्त्रीकरण करने की आवश्यकता है। इजरायल गाजा में सभी सुरंगों और आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने के लिए कदम उठाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह पट्टी विसैन्यीकृत हो जाए और इजरायल के लिए कोई खतरा न बने।


वहीं दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या यह संभव है कि हमास निर्दोष फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतार रहा है, तो उन्होंने कहा, "हमास अंदर जाकर गिरोहों, हिंसक गिरोहों का सफाया कर रहा है। मैं इस पर शोध कर रहा हूं। हम इसके बारे में पता लगाएंगे। हो सकता है कि गिरोहों की संख्या भी ज्यादा हो। मैं इसके बारे में सोच रहा हूं।" उन्होंने कहा कि मेरे कहते ही इजरायल उन सड़कों पर वापस आ जाएगा। अगर इजरायल अंदर जाकर उनका सफाया कर सकता, तो वे ऐसा जरूर करते।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia