कनाडा, मैक्सिको पर ट्रंप के भारी शुल्क से व्यापार युद्ध शुरू, चीन ने अमेरिकी सामानों पर लगाया भारी टैक्स

फरवरी में ट्रंप ने चीन से आयात पर जो 10 प्रतिशत शुल्क लगाया था, उसे दोगुना करके 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इस पर पलटवार करते हुए चीन ने अमेरिकी चिकन, मक्का और अन्य कृषि उत्पादों के आयात पर 15 प्रतिशत तथा सोया और अन्य पर 10 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है।

कनाडा, मैक्सिको पर ट्रंप के भारी शुल्क से व्यापार युद्ध शुरू, चीन ने अमेरिकी सामानों पर लगाया भारी टैक्स
i
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको के खिलाफ लंबे समय से दी जा रही शुल्क की धमकी अंततः मंगलवार को लागू हो गई, जिससे वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मच गई। इस बीच चीन ने आयात पर शुल्क दोगुना कर 20 प्रतिशत करने पर पलटवार करते हुए अमेरिकी उत्पादों के आयात पर भी शुल्क लगा दिया है। अमेरिका के उत्तरी अमेरिकी सहयोगियों द्वारा भी इसी तरह की जवाबी कार्रवाई की संभावना पैदा हो गई है, जिससे भीषण व्यापार युद्ध शुरू होना तय माना जा रहा है।

ट्रंप के आदेश के अनुसार, आधी रात से ही कनाडा और मैक्सिको से आयात पर अब 25 प्रतिशत कर लगेगा, जबकि कनाडा के ऊर्जा उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगेगा। जवाब में, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनका देश 21 दिनों के दौरान 100 अरब डॉलर से ज़्यादा के अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगाएगा। मेक्सिको ने फिलहाल किसी जवाबी कार्रवाई के बारे में विस्तार से नहीं बताया।


इसके अलावा, फरवरी में ट्रंप ने चीन से आयात पर जो 10 प्रतिशत शुल्क लगाया था, उसे दोगुना करके 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इस पर पलटवार करते हुए चीन ने अमेरिकी चिकन, मक्का और अन्य कृषि उत्पादों के आयात पर 15 प्रतिशत तथा सोया और अन्य पर 10 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के कदमों ने उच्च मुद्रास्फीति और विनाशकारी व्यापार युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है, जबकि उन्होंने अमेरिकी जनता से वादा किया था कि आयात पर कर राष्ट्रीय समृद्धि का सबसे आसान रास्ता है। उन्होंने मुख्यधारा के अर्थशास्त्रियों की चेतावनियों को दरकिनार करने और अपनी खुद की सार्वजनिक स्वीकृति को दांव पर लगाने की इच्छा दिखाई है। उनका मानना ​​है कि शुल्क देश की समस्याओं को ठीक कर सकते हैं।


कनाडा और मेक्सिको के शुल्क मूल रूप से फरवरी में शुरू होने वाले थे, लेकिन ट्रंप ने दो सबसे बड़े अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों के साथ आगे बातचीत करने के लिए 30-दिवसीय निलंबन पर सहमति व्यक्त की। शुल्क का घोषित कारण ड्रग तस्करी और अवैध आव्रजन को संबोधित करना है और दोनों देशों का कहना है कि उन्होंने इन मुद्दों पर प्रगति की है। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा है कि शुल्क तभी कम होंगे जब अमेरिकी व्यापार असंतुलन बंद हो जाएगा, एक ऐसी प्रक्रिया जिसका राजनीतिक समयसीमा पर समाधान होने की संभावना नहीं है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia