दुनिया: पाकिस्तान को TTP की खुली धमकी और इंडोनेशिया में हाई स्कूल की मस्जिद में कई विस्फोट, 54 लोग घायल

आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सरकार और उसकी सेना को खुली धमकी दी है। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक हाई स्कूल की मस्जिद में कई विस्फोट हुए जिसमें कम से कम 54 लोग घायल हो गए।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान को टीटीपी की खुली धमकी, लोकेशन बताकर कहा-हम यहां पर हैं

एक ओर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव खत्म करने के लिए दोनों पक्षों के बीच इस्तांबुल में तीसरे राउंड की वार्ता हो रही है। इस बीच आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी सरकार और उसकी सेना को खुली धमकी दी है।

आईएएनएस को एक वीडियो मिला है, जिसमें टीटीपी सदस्यों ने पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र से इस्लामाबाद तक मार्च करने की प्लानिंग का ऐलान किया।

संगठन ने पंजाब क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति का दावा करते हुए पूरे देश में इस्लामी व्यवस्था स्थापित करने की कसम खाई है।

वीडियो में एक टीटीपी सदस्य ने पाकिस्तानी सेना और सरकार को क्रूर बताया। उसने दावा किया है कि उनमें मुजाहिदीन के खिलाफ युद्ध छेड़ने की क्षमता नहीं है। टीटीपी सदस्य ने वीडियो में पाकिस्तानी सेना और सरकार के शीघ्र पतन की भविष्यवाणी की है।

 बता दें, पाकिस्तान लगातार दावा करता रहा है कि टीटीपी अफगानिस्तान की धरती से ऑपरेट कर रही है। हालांकि, टीटीपी सदस्यों ने इस वीडियो में दावा किया है कि वे पाकिस्तान के पंजाब में मौजूद हैं। टीटीपी का यह बयान सीधे तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को चुनौती देता दिख रहा है।

मालदीव अगले साल सैन्य विमान हासिल करेगा: मुइज्जू

 मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने 'नेशनल डिफेंस फोर्स' के पहले समर्पित हवाई स्टेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मालदीव अगले वर्ष एक सैन्य विमान प्राप्त करेगा।

सरकारी पब्लिक सर्विस मीडिया (पीएसएम न्यूज) ने कहा, "यह ऐतिहासिक आयोजन द्वीपीय राष्ट्र की रक्षा रणनीति के एक प्रमुख घटक को औपचारिक रूप देता है तथा नवगठित 'एयर कॉर्प्स' की क्षमताओं में महत्वपूर्ण विस्तार करेगा।"

मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) का 'गण एयर स्टेशन' बुधवार को शुरू किया गया। यह देश के दक्षिणी भाग अड्डू शहर में स्थित है।

समाचार पोर्टल अद्दू ने मुइज्जू के हवाले से कहा, "मालदीव की सेना ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है।" उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि आने वाला साल और भी प्रगतिशील होगा। हमने 'एयर कॉर्प्स' के लिए सैन्य विमान खरीदने का फैसला पहले ही कर लिया है।"


ब्रिटेन की मंत्री लिसा नंदी ने नियमों के उल्लंघन को लेकर माफी मांगी

ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया और खेल मामलों की मंत्री लिसा नंदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से माफी मांगी। उन्होंने यह माफी तब मांगी है जब यह पाया गया कि इंग्लैंड के नए फुटबॉल निगरानीकर्ता की नियुक्ति करते समय उन्होंने ‘‘अनजाने’’ में देश के सार्वजनिक नियुक्ति नियमों का उल्लंघन किया था।

सार्वजनिक नियुक्तियों के स्वतंत्र आयुक्त सर विलियम शॉक्रॉस ने अपनी रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला कि पिछले महीने डेविड कोगन की नियुक्ति शासन संहिता का उल्लंघन है, क्योंकि उन्होंने पांच साल पहले भारतीय मूल की ब्रिटेन की मंत्री के लेबर पार्टी के नेतृत्व अभियान के लिए कुल 2,900 पाउंड के दो दान दिए थे।

शॉक्रॉस ने अपनी जांच में लिखा, ‘‘आयुक्त ने पाया है कि नंदी ने अनजाने में संहिता का उल्लंघन किया है। उन्हें यह जांच करनी चाहिए थी और कोगन को चुनने से पहले आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए थी।"

स्टार्मर को लिखे पत्र में नंदी ने कहा कि उन्होंने कोगन द्वारा उनके प्रचार अभियान को दिए गए दान की घोषणा ‘‘तब कर दी थी जब मुझे पता चला कि ये दान मौजूद हैं।’’

नंदी ने कहा, ‘‘मुझे इस गलती पर गहरा अफसोस है। मैं समझ सकती हूं कि इससे क्या धारणा बन सकती है, लेकिन यह जानबूझकर नहीं किया गया था और मैं इसके लिए माफी मांगती हूं।’’

स्टार्मर ने नंदी की माफी स्वीकार की और निष्कर्ष निकाला कि उन्होंने ‘‘नेकनीयत’’ से काम किया था।

इंडोनेशिया में हाई स्कूल की मस्जिद में कई विस्फोट, 54 लोग घायल

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक हाई स्कूल की मस्जिद में कई विस्फोट हुए जिसमें कम से कम 54 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि घायलों में अधिकतर छात्र थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय टेलीविजन स्टेशनों को बताया कि उन्होंने दोपहर के आसपास कम से कम दो जोरदार धमाके सुने, ठीक उसी समय जब जकार्ता के उत्तरी केलापा गाडिंग इलाके में नौसेना परिसर के अंदर स्थित सरकारी हाई स्कूल, एसएमए 27 स्थित मस्जिद में धर्मोपदेश शुरू हुआ था। मस्जिद में धुआं भर जाने से छात्र और अन्य लोग दहशत में बाहर भागे।

जकार्ता पुलिस प्रमुख असेप एडी सुहेरी के अनुसार ज्यादातर लोगों को कांच के टुकड़ों से मामूली से लेकर गंभीर चोटें आईं। विस्फोटों का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।


पाकिस्तान-अफगानिस्तान वार्ता जारी रहने के बीच सेनाओं ने की गोलीबारी

जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अधिकारी सीमा पार चरमंपथ का स्थायी समाधान खोजने के लिए तुर्किये में वार्ता कर रहे थे तो उसी समय दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई।

दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए यह वार्ता इस्तांबुल में शुरू हुई। यह तनाव पिछले महीने सीमा पर संघर्ष के बाद पैदा हुआ था।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 11 से 15 अक्टूबर के बीच हुई झड़पों में दोनों पक्षों ने मानव क्षति की पुष्टि की थी। हालांकि, एक अस्थायी संघर्षविराम के बाद स्थिति को काबू में लाया गया था। इस संघर्षविराम को बढ़ा दिया गया था और यह अब तक लागू है।

लेकिन बृहस्पतिवार को एक बार फिर गोलीबारी के बाद यह संघर्षविराम खतरे में पड़ गया। हालांकि, स्थिति को बाद में नियंत्रित कर लिया गया। दोनों देशों ने इस गोलीबारी के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराया।

पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आज चमन में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर हुई घटना के संबंध में अफगान पक्ष द्वारा किए गए दावों को सख्ती से खारिज करते हैं।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia