रूस-यूक्रेन जंग के बीच पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से दो की मौत, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- राजदूतों की बुलाएंगे बैठक

यह मिसाइल हमला उसी समय हुए जब मास्को ने यूक्रेन के सबसे पश्चिमी शहर लवीव पर बैराज मिसालइ लॉन्च की थी। पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा कि संकट की स्थिति के कारण शीर्ष नेताओं ने एक आपातकालीन बैठक की गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रूस और यूक्रेन में जंग के बीच रूसी मिसाइल नाटो देश पोलैंड में गिर गई है। पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। पोलैंड ने दावा किया है कि उसके क्षेत्र में एक रूसी मिसाइल गिरने से दो नागरिकों की मौत हो गई है। यह मिसाइल यूक्रेन की सीमा के पास पोलिश गांव प्रेजेवोडो में गिरी है।

यह मिसाइल हमला मंगलवार को उसी समय हुए जब मास्को ने यूक्रेन के सबसे पश्चिमी शहर लवीव पर बैराज मिसालइ लॉन्च की थी। पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा कि संकट की स्थिति के कारण शीर्ष नेताओं ने एक आपातकालीन बैठक की गई है। वहीं एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड में मिसाइलों के गिरने की खबरों के बाद हंगरी के पीएम ओरबान ने रक्षा परिषद की बैठक बुलाई है। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने पोलैंड पर मिसाइलें गिरने की रिपोर्ट को गलत बताया है। उसने कहा कि मामले को तूल देने के लिए इसे बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है और ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं।


पोलैंड पर हुए मिसाइल हमले पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि बहुत सारी जानकारी मिली है जो इसका विरोध करती हैं। हम इसकी जांच करेंगे। इसकी संभावना नहीं है कि इसे (मिसाइल को) रूस की तरफ से दागा गया होगा। हम राजदूतों की बैठक बुलाएंगे। (नाटो के अनुच्छेद 4 और 5 पर)

बाइडेन ने कहा कि पश्चिमी यूक्रेन पर मिसाइल से हमले हो रहे हैं। हम यूक्रेन का समर्थन करते हैं जैसा पहले करते आ रहे हैं। हम उन्हें अपनी रक्षा करने की क्षमता देने के लिए जो कुछ भी करना होगा करेंगे।

वहीं, इस घटना के पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। सवाल यह है कि क्या इस रूसी मिसाइल हमले को नोटो देशों पर हमला माना जाएगा? अगर ऐसा हुआ तो इसके भयंकर परिणाम पूरी दुनिया पर हो सकते हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia