कनाडा में गोलीबारी में भारतीय मूल के कारोबारी समेत दो लोगों की मौत, मृतक की पंजाबी समुदाय में थी अच्छी पकड़

मृत भारतीय की पहचान एक निर्माण कंपनी के मालिक बूटा सिंह गिल के रूप में हुई है। उनकी पंजाबी समुदाय में अच्छी पकड़ थी। शहर के पूर्व पार्षद मोहिंदर बंगा ने घटनास्थल पर कहा कि गिल दूसरों की मदद के लिए जाने जाते थे। आखिर कोई उन्हें क्यों नुकसान पहुंचाएगा?

कनाडा में गोलीबारी में भारतीय मूल के कारोबारी समेत दो लोगों की मौत
कनाडा में गोलीबारी में भारतीय मूल के कारोबारी समेत दो लोगों की मौत
user

पीटीआई (भाषा)

कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में दिन दहाड़े हुई गोलीबारी में भारतीय मूल के एक कारोबारी (निर्माण कार्य से जुड़ी कंपनी के मालिक) समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति इस हमले में घायल हो गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मृत भारतीय की पहचान बूटा सिंह गिल के रूप में हुई है। उनकी पंजाबी समुदाय में अच्छी पकड़ थी।

सीबीसी न्यूज ने सोमवार को बताया कि अल्बर्टा प्रांत में कैवनघ इलाके के एक रिहायशी क्षेत्र में उसी दिन पूर्वाह्न के समय गोलीबारी की घटना हुई, जिसकी सूचना मिलने पर अधिकारियों ने कार्रवाई की। खबर मिलते ही आपात चिकित्सा सेवा हरकत में आई और उसने बताया कि 49 वर्षीय और 57 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है और एक 51 वर्षीय पुरुष गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कहा कि 51 वर्षीय व्यक्ति अभी अस्पताल में भर्ती है और उसके शरीर पर जानलेवा घाव हैं। मृत व्यक्तियों का अंत्यपरीक्षण मंगलवार और बुधवार को होना है।


मृत भारतीय की पहचान एक निर्माण कंपनी के मालिक बूटा सिंह गिल के रूप में हुई है। उनकी पंजाबी समुदाय में अच्छी पकड़ थी। शहर के पूर्व पार्षद मोहिंदर बंगा ने घटनास्थल पर कहा कि गिल दूसरों की मदद के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कहा, ‘‘वह लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। वह अपना नुकसान उठाकर भी मदद करते थे।

मोहिंदर बंगा ने कहा कि वह गिल को अच्छी तरह जानते थे। कोई उन्हें क्यों नुकसान पहुंचाएगा? वहीं पुलिस ने कहा कि इलाके में कई लोगों ने तेज आवाज सुनी,जो संभवतः गोलियां चलने की आवाज थी। एबी सीबेन नामक एक महिला ने कहा कि उसने कम से कम चार गोलियां चलने की आवाज सुनी। गोलियों की आवाज के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia