Russia Ukraine War: अभी राजधानी कीव के बाहर रूसी सेना से जंग जारी, यूक्रेन का दावा

खबर आ रही है कि रूसी सेना अभी यूक्रेन की राजधानी से बाहर है। यूक्रेन सेना का कहना है अभी राजधानी कीव के बाहर रूसी सेना से लड़ रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। रूस, यूक्रेन की राजधानी कीव का घेरने की योजना बना रहा है और यहां भारी मात्रा में बमबारी कर रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति पहले ही कह चुके हैं कि कोई भी देश हमारी मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। सभी डरे हुए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से खबर आ रही है कि रूसी सेना अभी यूक्रेन की राजधानी से बाहर है। यूक्रेन सेना का कहना है अभी राजधानी कीव के बाहर रूसी सेना से लड़ रहे हैं।

इससे पहले राष्ट्रपति यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस उनकी हत्या करना चाहता है। इधर, यूक्रेन की सहायता के लिए अभी तक किसी ने हाथ नहीं बढ़ाएं हैं। अमेरिका ने भी अभी यूक्रेन की अभी तक कोई खास मदद नहीं की है। ऐसे में बेबस नजर आ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से जंग में यूक्रेन को लड़ने के लिए अकेला ही छोड़ दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया यूक्रेन में रूसी हमले से पहले दिन 137 लोगों की जान जा चुकी है। इधर बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादमिर पुतिन से फोन पर बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से जंग तुरंत रोकने और समस्या का हल कूटनीतिक तरीके से निकालने की अपील की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia