‘NATO में कभी नहीं शामिल हो सकता यूक्रेन’, डोनाल्ड ट्रंप की जेलेंस्की को बड़ी चेतावनी
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन कभी भी नाटो के ग्रुप में शामिल नहीं हो सकता है।

रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर लगातार शांति की पहल कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयरफोर्स वन में विमान में यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन कभी भी नाटो के ग्रुप में शामिल नहीं हो सकता है। ट्रंप ने यह भी कहा कि जेलेंस्की मिनरल्स डील पर पीछे हटने की सोच रहे हैं।
दरअसल, यूक्रेनी अधिकारी वर्तमान में खनिज सौदे के नवीनतम संस्करण की समीक्षा कर रहे हैं। इसको लेकर ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि जेलेंस्की अब समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहते हैं, और उन्होंन चेतावनी दी किउनके इनकार करने के गंभीर परिणाम होंगे।
रॉयटर्स के अनुसार, ट्रम्प ने कहा कि वह दुर्लभ लैंड सौदे से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं और यदि वह ऐसा करते हैं तो उन्हें कुछ समस्याएं होंगी, बहुत बड़ी समस्याएं ट्रंप ने कहा कि वह नाटो का सदस्य बनना चाहते हैं, लेकिन वह कभी भी नाटो का सदस्य नहीं बनेंगे, और यह बात जानते भी हैं। ज़ेलेंस्की ने 28 मार्च को कहा कि वह ऐसे खनिज समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे जो यूक्रेन की यूरोपीय संघ में शामिल होने की योजना में बाधा डालता हो।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को धमकी देने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी चेतावनी दी थी। रूस और यूक्रेन के बीच संघर्षविराम को लेकर किसी सहमति पर नहीं पहुंच पाने के कारण अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को निराशा व्यक्त की और युद्ध को समाप्त करने की अपनी पहल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एवं यूक्रेन के उनके समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की के रुख को लेकर उन पर निशाना साधा।
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने (संघर्षविराम की दिशा में) काफी प्रगति की है’’ और स्वीकार किया कि दोनों नेताओं के बीच ‘‘काफी कटुता है’’। यह एक नया संकेत है कि बातचीत से ट्रंप तत्काल हल नहीं निकाल सकते जिसका उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान वादा किया था।
ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने निजी क्लब ‘मार-ए-लागो’ में सुबह ‘एनबीसी न्यूज’ के साथ एक साक्षात्कार के दौरान असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह जेलेंस्की की विश्वसनीयता पर पुतिन द्वारा सवाल उठाए जाने से ‘‘क्षुब्ध और खिन्न’’ हैं। रूसी नेता ने हाल में कहा कि जेलेंस्की के पास शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने का अधिकार नहीं है और सुझाव दिया था कि यूक्रेन को बाहरी शासन की जरूरत है।
ट्रंप ने कहा कि वह रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के संबंध में विचार करेंगे। रूस पहले से ही भारी वित्तीय दंड का सामना कर रहा है और अपने तेल निर्यात को कम करने के लिए शुल्क का उपयोग कर रहा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia