Ukraine-Russia War: यूक्रेन पर रूसी हमले की नाटो प्रमुख ने की निंदा, कहा- खतरे में पड़ीं अनगिनत जिंदगियां

नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि ये हमला बेवजह है। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे अनगिनत जाने खतरे में पड़ेंगी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में 'सैन्य अभियान' की घोषणा करते हुए यूक्रेन में कई शहरों में धमाकों की खबर है। खबरों के मुताबिक, काला सागर के पास ओडेसा में दो शक्तिशाली विस्फोट हुए हैं। वहीं इस हमले की नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने नींदा की है।

उन्होंने कहा कि ये हमला बेवजह है। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे अनगिनत जाने खतरे में पड़ेंगी। उन्होंने कहा कि, 'मैं यूक्रेन पर रूस के लापरवाह और अकारण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारी कई कोशिशों और चेतावनी के बाद भी रूस ने आक्रमकता का रास्ता चुना जो ठीक नहीं है।'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia