Ukraine-Russia War: पुतिन ने किया सैन्य कार्रवाई का ऐलान तो UNSC में भारत ने फिर की युद्ध टालने की अपील

भारत ने भी पूरे मामले पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। भारत ने मंगलवार को UNSC की बैठक में युद्ध टालने की अपील की। साथ ही कहा कि यूक्रेन में छात्रों सहित 20,000 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में 'सैन्य अभियान' की घोषणा की, उन्होंने यूक्रेन की सेना से हथियार डालने का आह्वान किया। तो दूसरी ओर अमेरिका समेत तमाम यूरोपिए देश युद्ध के खतरे को टालने की कोशिश में लगे हैं। भारत ने भी पूरे मामले पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। भारत ने मंगलवार को UNSC की बैठक में युद्ध टालने की अपील की। साथ ही कहा कि यूक्रेन में छात्रों सहित 20,000 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

गौरतलब है कि पुतिन ने सोमवार, 21 फरवरी को पूर्वी यूक्रेन के 2 विद्रोही क्षेत्र- लुहांस्क और डोनेट्स्क (Luhansk & Donetsk)- की स्वतंत्रता को मान्यता देने की घोषणा की थी और इसी मुद्दे पर अमेरिका सहित पश्चिमी शक्तियों और रूस के बीच तनाव भी चरम पर है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia