Ukraine Russia War: यूक्रेन ने कीव, चेर्निहाइव से रूसी सैनिकों की आंशिक वापसी की पुष्टि की

मोटुज्यानिक ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कीव और साथ ही चेर्निहाइव दिशा से वापसी कर ली है। हालांकि, सिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया कि उन क्षेत्रों से रूसी सैनिकों की कोई सामूहिक वापसी नहीं हुई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ऑलेक्जेंडर मोटुज्यानिक ने बुधवार को पुष्टि करते हुए कहा कि रूस क्रमश: मध्य और उत्तरी यूक्रेन में कीव और चेर्निहाइव दिशाओं से कुछ सैनिकों को वापस बुला रहा है।

मोटुज्यानिक ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कीव और साथ ही चेर्निहाइव दिशा से वापसी कर ली है।

हालांकि, सिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया कि उन क्षेत्रों से रूसी सैनिकों की कोई सामूहिक वापसी नहीं हुई है।

मोटुज्यानिक ने सुझाव दिया कि रूसी सेना कीव और चेर्निहाइव के खिलाफ अपने आक्रमण को नवीनीकृत कर सकती है।

मंगलवार को रूस के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा करते हुए कहा कि रूस ने कीव और चेर्निहाइव दिशाओं में सैन्य गतिविधि को काफी कम करने का फैसला किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia