यूक्रेन-रूस युद्ध: 'जवाबी कार्रवाई में रूस के 1000 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया', यूक्रेन का दावा

यूक्रेन रूस युद्ध के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है। यूक्रेन ने कहा है कि रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई ने हमारे सेना ने रूस के 1000 से ज्यादा सैनिकों को ढेर कर दिया है।

Getty Images
Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

यूक्रेन रूस युद्ध के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है। यूक्रेन ने कहा है कि रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई ने हमारे सेना ने रूस के 1000 से ज्यादा सैनिकों को ढेर कर दिया है। उधर, यूक्रेन में भारत के दूतावास ने यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों/छात्रों को गाइडलाइन जारी की है. इसमें बताया गया है कि भारत सरकार रोमानिया और हंगरी से निकासी मार्ग स्थापित करने के लिए काम कर रही है।

वहीं Daynlo Halytsky Medical University, Lviv के लगभग 40 भारतीय मेडिकल छात्रों का एक ग्रुप निकासी के लिए यूक्रेन-पोलैंड बॉर्डर की ओर चल रहा है। उन्हें एक कॉलेज बस ने बॉर्डर पॉइंट से लगभग 8 किलोमीटर दूर छोड़ा था

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia