कठुआ रेप केसः संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग 

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि हमें आशा है कि प्रशासन इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार दोषियों को कानून के दायरे में लाएगा और उन्हें जल्द सजा मिलेगी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

जम्मू के कठुवा में 8 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की घटना पर जहां पूरा देश स्तब्ध और बेचैन है, वहीं अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना को लेकर चिंता और दुख देखने को मिल रहा है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या को 'भयावह' बताते हुए दोषियों को कानून के दायरे में लाए जाने की उम्मीद जताई है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने 13 अप्रैल को कहा कि उन्होंने घुमंतू बकरवाल समुदाय की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की खबरें देखी हैं। दुजारिक ने कहा, "हमें आशा है कि प्रशासन इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार दोषियों को कानून के दायरे में लाएगा।"

गौरतलब है कि जम्मू के कठुआ में एक 8 साल की बच्ची का 10 जनवरी को अपहरण कर लिया गया था। बच्ची को एक मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया और इस दौरान उसे भूखे रखकर नशीली दवाइयां दी गईं और लगातार सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद बच्ची की हत्या कर दी गई। बच्ची का शव 17 जनवरी को रसाना गांव के जंगल से मिला था। इस मामले में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल, एक सब-इंस्पेक्टर, 2 विशेष पुलिस अधिकारी सहित 8 लोग गिरफ्तार किए गए और उनमें से 7 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।

इस घटना को लेकर देश भर में लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर सरकार में बीजेपी कोटे के दो मंत्रीयों के घटना में शामिल आरोपियों के बचाव में आने के बाद लोगों में नाराजगी और गुस्सा साफ देखा जा सकता है। कठुवा और यूपी के उन्नाव की घटना के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 12 अप्रैल को रात 12 बजे दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला।

चौतरफा दबाव में घिरने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अप्रैल को इस घटना की निंदा की और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद कठुआ मामले के विरोध में हुई रैली में शामिल होने के आरोपी दोनों मंत्रियों, चौधरी लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा ने पद से इस्तीफा दे दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 14 Apr 2018, 2:06 PM
/* */