UN टीम ने गाजा के अस्पताल से समय से पहले जन्मे 30 बच्चों को निकाला, इजरायली हमलों के बीच बचाई जान

इजरायल के लगातार हमलों के बीच संयुक्त राष्ट्र की एक टीम ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल में भर्ती समय से पहले जन्मे 30 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया है, जिससे उनकी जान बच गई है।

इजरायली हमलों के बीच UN टीम ने गाजा के अस्पताल से समय से पहले जन्मे 30 बच्चों को निकाला
इजरायली हमलों के बीच UN टीम ने गाजा के अस्पताल से समय से पहले जन्मे 30 बच्चों को निकाला
user

नवजीवन डेस्क

इजरायली सेना के लगातार हमलों के बीच संयुक्त राष्ट्र की एक टीम ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल में भर्ती समय से पहले जन्मे 30 बच्चों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया है, जिससे उनकी जान बच गई है। मेडिकल फैसिलिटी ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

दरअसल गाजा के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल पर इजरायली बलों ने धावा बोल दिया है। इजरायली बलों ने हवाई हमलों के बाद अस्पताल में प्रवेश किया और इसकी तलाशी ले रहे हैं। ऐसे में इजरायली बलों की कार्रवाई से वहां के स्टाफ और वहां भर्ती मरीजों पर खतरा आ गया है।


इस बीच हमास-नियंत्रित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा में रास नकौरा स्कूल को जल्द ही स्वास्थ्य के आपातकालीन मामलों से निपटने के लिए एक फील्ड अस्पताल के रूप में मान्यता दी जाएगी। इजरायल के लगातार हमलों के बाद से अल-शिफा और अल-कुद्स समेत गाजा के अधिकतर अस्पताल या तो तबाह हो गए हैं या अपर्याप्त स्टाफ और मेडिकल सुविधा के कारण काम नहीं कर रहे हैं।

इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) गाजा के भीतर अपना आक्रमण जारी रखे हुए हैं और उसने पहले उत्तरी गाजा के लोगों को दक्षिणी गाजा जाने के लिए कहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia