पाकिस्तान में इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ बवाल, इस्लामाबाद, लाहौर, सिंध समेत कई शहरों में हंगामा और आगजनी

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने आरोप लगाया है कि पाक रेंजर्स इमरान खान को कोर्ट रूम के अंदर से घसीटकर और मारते-पीटते अपने साथ ले गए। पीटीआई का दावा है कि इमरान खान के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है।

पाकिस्तान में इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ बवाल
पाकिस्तान में इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ बवाल
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके समर्थकों ने बवाल कर दिया है। देश के कई शहरों में समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और आगजनी और हंगामा कर रहे हैं। इस्लामाबाद में कई जगह आगजनी की खबरें हैं। लाहौर में भी समर्थक हंगामा कर रहे हैं। हंगामा कर रहे इमरान समर्थकों की पुलिस से झड़प भी हुई है।

इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पूरे देश में उनके समर्थक भड़के हुए हैं। इस्लामाबाद और लाहौर के बाद सिंध में भी समर्थकों ने जमकर बवाल काटा है, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने भीड़ पर आंसूगैस के गोले दागे हैं। पाकिस्तान के दूसरे कई शहरों से भी हिंसा की खबरें आ रही हैं। माना जा रहा है कि इमरान समर्थकों का हंगामा पूरे देश में फैल सकता है।


इससे पहले आज एक हाई वोल्टेज ड्रामा में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेशी के लिए इमरान खान को पाकिस्तान रेंजर्स ने कोर्ट में घुसकर गिरफ्तार कर लिया। घटना के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रेंजर्स कटघरा बॉक्स के शीशे तोड़कर इमरान को हिरासत में ले रहे हैं। बाद में पाक रेंजर्स धकियाते हुए इमरान को कोर्ट के बाहर लाकर अपनी गाड़ी में बैठाते देखे गए।

इस बीच इमरान की पार्टी पीटीआई ने आरोप लगाया है कि पाक रेंजर्स इमरान खान को कोर्ट रूम के अंदर से घसीटकर और मारते-पीटते अपने साथ ले गए। पीटीआई ने कहा कि इमरान खान के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। घटना के कई वीडियो और फोटो में कोर्ट में तोड़फोड़ और हिंसा के निशान दिख रहे हैं। पीटीआई ने इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ समर्थकों से सड़कों पर उतरने की अपील की है। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia