पाकिस्तान में इमरान की गिरफ्तारी पर बवाल, समर्थकों ने PM समेत सैन्य अधिकारियों के घर फूंके, जगह-जगह आगजनी और हिंसा

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार शाम से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन रातभर जारी रहे। पाकिस्तान के कई इलाकों में पूरी रात पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प होती रही और गोलियों की आवाज आसमान में गूंजती रही।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके समर्थक पूरे पाकिस्तान में सड़कों पर हैं। प्रदर्शनकारी हिंसक और उग्र तरीके से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। बीती रात पीटीआई समर्थकों ने पाक पीएम शहबाज शरीफ के निजी आवास को आग लगा दी। भीड़ ने लाहौर में कोर कमांडर के घर को भी फूंक दिया।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार शाम से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन रातभर जारी रहे। पाकिस्तान के कई इलाकों में पूरी रात पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प होती रही और गोलियों की आवाज आसमान में गूंजती रही। इसमें कइयों के घायल होने और कुछ के मरने की भी खबर है।

इस्लामाबाद, कराची, गुंजरावाला, फैसलाबाद, मुल्तान, पेशावर और मरदान जैसे पाकिस्तानी शहरों में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। इस्लामाबाद, पेशावर और लाहौर में धारा 144 लागू कर दी गई है। 


गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को रेंजर्स अर्धसैनिक बल ने मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से गिरफ्तार कर लिया था। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, संघीय राजधानी के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी पर फिर से उन्हें मारने की साजिश रचने का आरोप लगाने के बाद सेना ने उन्हें निराधार आरोप लगाने के खिलाफ चेतावनी दी थी, जिसके एक दिन बाद खान की गिरफ्तारी हुई

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia