अमेरिका और चीन 'टैरिफ वार' और गहराया! चीन ने बोइंग जेट की डिलीवरी लेने से किया इनकार

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी विमानों के लिए अमेरिकी से उपकरण और पार्ट्स की खरीद पर भी रोक लगा दी है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी सामानों पर 145% तक टैरिफ लगाने के बाद चीन अब लोहा लेने की ठान ली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

टैरिफ वॉर के बीच चीन ने अमेरिका के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। ट्रेड वॉर के बीच चीन ने अपनी एयरलाइंस कंपनियों को यह आदेश दिया कि वो अमेरिकी कंपनी बोइंग के विमानों की डिलीवरी नहीं लेंगे। मतलब साफ है कि ऑर्डर देने के बावजूद भी चीन अमेरिका से बोइंग की डिलीवरी नहीं लेगा।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी विमानों के लिए अमेरिकी से उपकरण और पार्ट्स की खरीद पर भी रोक लगा दी है। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी सामानों पर 145% तक टैरिफ लगाने के बाद चीन अब लोहा लेने की ठान ली है।

हालांकि, इस मामले पर आधिकारिक पुष्टि के लिए बोइंग और चीन के विदेश मंत्रालय से संपर्क किया गया, लेकिन फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है।


बता दें कि अमेरिका ने चीन से आयात पर 145% तक का टैरिफ लगा दिया है। जिसके बाद बीजिंग ने वाशिंगटन की इस कार्रवाई को गैरकानूनी "धौंस" बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी और अमेरिकी आयात पर 125% का जवाबी टैरिफ लगाया।

बोइंग पर असर:

बीजिंग की ओर से अमेरिकी आयात पर लगाए गए जवाबी टैरिफ से विमान और उसके पुर्जे लाने की लागत में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है। ब्लूमबर्ग ने कहा कि चीन सरकार उन एयरलाइंस की मदद करने पर विचार कर रही है, जो बोइंग जेट को लीज पर लेती हैं और बढ़ी हुई लागत का सामना करती हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia