US Election 2020 Result LIVE: इन चार राज्यों के पास जीत की चाबी, बिडेन की राह आसान, ट्रंप के लिए मुश्किल चुनौती

अमेरिकी चुनाव में अब पेंसिलवेनिया, जॉर्जिया, नेवाडा और एरिजोना की गिनती से तय होगा कि राष्ट्रपति कौन बनेगा। इनमें पेंसिलवेनिया में 20, जॉर्जिया में 16, नेवाडा में 6 और एरिजोना में 11 इलेक्टोरल वोट हैं। बिडेन अगर नेवाडा और एरिजोना जीत जाते हैं तो उनके 70 वोट हो जाएंगे, जो जीत का जादुई आंकड़ा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

06 Nov 2020, 12:11 AM

इन चार राज्यों के पास जीत की चाबी, बिडेन की राह आसान, ट्रंप के लिए मुश्किल चुनौती

अमेरिकी चुनाव में अब पेंसिलवेनिया, जॉर्जिया, नेवाडा और एरिजोना की गिनती से तय होगा कि कौन बनेगा राष्ट्रपति। इनमें पेंसिलवेनिया में 20, जॉर्जिया में 16, नेवाडा में 6 और एरिजोना में 11 इलेक्टोरल वोट हैं। आगे चल रहे बिडेन अगर नेवाडा और एरिजोना जीत जाते हैं तो उनके 253 में 17 मिलाकर 270 वोट हो जाएंगे, जो जीत का जादुई आंकड़ा है।

05 Nov 2020, 10:56 PM

बिडेन की बढ़त के खिलाफ ट्रंप के बयान के बाद तनाव, फिलाडेल्फिया में काउंटिंग रुकी, दंगे की आशंका

अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के जीत के करीब पहुंचने पर रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बयानों के बाद उनके समर्थक कई जगह सड़कों पर उतर आए हैं, जिससे दंगे के हालात बन गए हैं। पुलिस ने कई लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार भी किया है।

05 Nov 2020, 10:22 PM

ट्रंप पर हार की हताशा, कहा- जिन राज्यों में बिडेन जीते उसे देंगे कानूनी चुनौती और जीतेंगे

अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन जीत लगातार जादुई आंकड़े के करीब पहुंचते जा रहे हैं। इस बीच एक बार फिर ट्रंप पर हार की हताशा दिखी है और उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जिस भी राज्य से जीते हैं बिडेन, उसे कानूनी चुनौती देंगे और जीतेंगे।

हालांकि, ट्विटर ने ट्रंप के इस ट्वीट को भी यह कहते हुए फ्लैग किया है कि इसमें भ्रामक जानकारी हो सकती है।


05 Nov 2020, 9:45 PM

बिडेन जादुई आंकड़े के बेहद करीब पहुंचे, एक बार फिर बोले- जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन जीत के लिए जरूरी 270 के जादुई आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इसके बाद बिडेन ने एक बार फिर कहा कि मतगणना खत्म होने पर हम निश्चित तौर पर विजयी होंगे।

05 Nov 2020, 8:26 PM

ट्रंप की  झुंझलाहट फिर आई सामने, ट्वीट कर कहा- स्टॉप द काउंटिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार देख ट्रंप की झुंझलाहट एक बार फिर सामने आई है। ट्रंप ने ट्वीट कर वोटों की गिनती रोकने को कहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- स्टॉप द काउंटिंग


05 Nov 2020, 7:48 PM

वोटों की गिनती को रोकने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प ने मिशिगन कोर्ट का रुख किया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन में चल रहे वोटों की गिनती को रोकने के लिए मिशिगन कोर्ट का रुख किया है।

05 Nov 2020, 6:41 PM

बिडेन बोले- यह स्पष्ट है कि जब गिनती खत्म होगी, तो हमें विश्वास है कि हम विजेता होंगे 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन बहुमत के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि जब गिनती समाप्त हो जाएगी, तो हमें विश्वास है कि हम विजेता होंगे।


05 Nov 2020, 6:29 PM

हमें विश्वास है कि हम विजेता होंगे: जो बिडेन

05 Nov 2020, 5:53 PM

पांच महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक भारत के लोगों ने राज्यों में दर्ज की जीत

वाशिंगटन, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के साथ-साथ कई राज्यों में भी हुए चुनावों में पांच महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक भारतवंशियों ने जीत दर्ज की है। कई मायनों में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए ऐसा पहली बार हुआ है।


05 Nov 2020, 5:44 PM

इवांका ट्रम्प ने टेनेसी विन पर बिल हेगर्टी को बधाई दी

05 Nov 2020, 5:32 PM

मतपत्रों की गिनती अटलांटा के स्टेट फार्म एरिना में हो रही है


05 Nov 2020, 4:37 PM

बिडेन जीत के करीब पहुंचे, अमेरिका में अलग-अलग जगहों प्रदर्शन शुरू

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन बहुमत के करीब पहुंच गए हैं। इसी के साथ अमेरिका में अलग-अलग जगहों प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

05 Nov 2020, 4:15 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बीच सेंसेक्स 724.02 अंक उछाल के साथ 41,340.16 अंक पर बंद हुआ है

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बीच सेंसेक्स 724.02 अंक उछाल के साथ 41,340.16 अंक पर, निफ्टी 211.80 अंक बढ़कर 12,120.30 अंक पर बंद हुआ


05 Nov 2020, 3:50 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जो बिडेन की जीत के संकेतों के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे मजबूत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जो बिडेन की जीत के संकेतों के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे मजबूत होकर 74.36 (अंतिम) पर बंद हुआ।

05 Nov 2020, 3:28 PM

जो बाइडेन जीत के करीब, लेकिन ट्रंप के पास अब भी मौका 

अमेरिका में इस वक्त राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। अधिकतर राज्यों में गिनती पूरी हो गई है लेकिन जिन राज्यों में गिनती चल रही है, वहां के इलेक्टोरल वोट पूरे नतीजे को बदल सकते हैं।


05 Nov 2020, 2:21 PM

डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने मिशिगन को 16 इलेक्टोरल वोट के साथ जीत लिया है

05 Nov 2020, 1:39 PM

अमेरिका में दूसरे दिन भी अभी तक राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ नहीं हो पाई

अमेरिका में दूसरे दिन भी अभी तक राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। बाइडेन बहुमत के जादुई आंकड़े से महज 6 वोट दूर हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने धांधली का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ट्रंप और बाइडेन दोनों के समर्थकों ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया है।


05 Nov 2020, 1:05 PM

अमेरिका के एरिजोना में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक काउंटिंग सेंटर के बाहर की नारेबाजी, काउंटिंग रोकने की मांग

समाचार एजेंसी AP के अनुसार, अमेरिका के एरिजोना में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक काउंटिंग सेंटर के बाहर पहुंचे। यहां पर ट्रंप समर्थकों ने नारेबाजी की और काउंटिंग रोकने की मांग की।

05 Nov 2020, 11:50 AM

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार सारा मैकब्राइड ने डेलावेयर राज्य की सीनेट के लिए चुनाव जीत लिया है

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार सारा मैकब्राइड ने डेलावेयर राज्य की सीनेट के लिए चुनाव जीत लिया है। वह संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार ट्रांसजेंडर के रूप में इस मुख्य पद पर आसीन हुईं हैं।


05 Nov 2020, 10:59 AM

स्टीफन दुजारिक ने कहा- वह इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि वह इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं और पूरी प्रक्रिया पर करीब से नजर रखी जा रही है।

05 Nov 2020, 10:56 AM

ट्रंप की जीत का दावा करने वाले वीडियो को ब्लॉक करने से यूट्यूब का इनकार

गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने उस वीडियो को ब्लॉक करने से इनकार कर दिया है, जिसमें ट्रंप के चुनाव जीतने का दावा किया जा रहा है। यूट्यूब ने कहा है कि यह वीडियो उनके चुनाव को लेकर गलत सूचना फैलाने की नीतियों का उल्लंघन नहीं है। ट्रंप समर्थित समूह ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसका शीर्षक 'ट्रम्प वन, एमएसएम होप्स यू डोन्ट बिलीव योर आईज' (ट्रंप जीते, एमएसएम को उम्मीद है कि आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा) था।

सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब ने कहा कि यह वीडियो उसके विज्ञापन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करता है, लेकिन कंटेन्ट की नीतियों का उल्लंघन नहीं करता है।

इस वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो में डेमोक्रेट्स के खिलाफ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने का निराधार दावा किया गया है। हालांकि, यूट्यूब ने कहा कि उसने इस वीडियो पर विज्ञापन बंद कर दिए हैं।

कंपनी ने कहा, "'हम उस कंटेन्ट पर विज्ञापन चलाने की अनुमति नहीं देते हैं जो चुनाव से जुड़ी गलत जानकारियां देते हैं।"

वीडियो में एक ओएएनएन एंकर ने कहा कि ट्रंप ने एक और कार्यकाल जीता क्योंकि वे कई स्विंग स्टेट्स जीतेंगे। साथ ही इसमें नीचे यह भी लिखा था कि 'चुनावी नतीजे अंतिम नहीं हो सकते हैं।'


05 Nov 2020, 10:50 AM

देखें, बिडेन और ट्रंप कहां आगे और पीछे चल रहे हैं

पेंसिलवेनिया – 20 वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
नॉर्थ कैरोलिना – 15 वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
जॉर्जिया – 16 वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे
नेवादा – 6 वोट, जो बिडेन आगे
अलास्का – 3 वोट, डोनाल्ड ट्रंप आगे

05 Nov 2020, 10:31 AM

डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बिडेन ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड किया है

डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बिडेन ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड किया है। अमेरिकी चुनावी इतिहास में किसी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अब सबसे अधिक वोट मिलने का रिकॉर्ड जो बिडेन के नाम हो गया है। अभी तक की गिनती तक जो बिडेन 7 करोड़ वोट पा चुके हैं।


05 Nov 2020, 9:23 AM

जो भी नतीजे आ रहे हैं उन्हें स्वीकार किया जाना चाहिए: ह्यूमन राइट्स वॉच

अमेरिका में वोटों की गिनती के बीच जहां डोनाल्ड ट्रंप ने नतीजे पर सवाल खड़े किए हैं, वही अब अमेरिकी संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच का इस पर बयान आया है। ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा कि नेता चुनाव के नतीजे तय नहीं करते हैं, ऐसे में जो भी नतीजे आ रहे हैं उन्हें स्वीकार किया जाना चाहिए।

05 Nov 2020, 9:07 AM

वोटों की गिनती के बीच कमला हैरिस ने किया ट्वीट

वोटों की गिनती के बीच कमला हैरिस ने ट्वीट कर कहा, “अमेरिकी लोगों को वोटिंग प्रक्रिया में विश्वास रखना चाहिए और संविधान के हिसाब से सभी बैलेट गिने जाने चाहिए।”


05 Nov 2020, 8:40 AM

बिडेन का बड़ा ऐलान- कहा, हमारी सरकार बनते ही अमेरिका पेरिस एग्रीमेंट से वापस जुड़ जाएगा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती के बीच रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों में बयानबाजी जारी है। राष्ट्रपति चुनाव में जीत के करीब पहुंचे जो बिडेन एक बड़ा ऐलान किया है। जो बिडेन ने ट्वीट कर कह, “आज ट्रंप प्रशासन ने आधिकारिक रूप से पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट छोड़ दिया है। लेकिन ठीक 77 दिनों में बिडेन प्रशासन इसे दोबारा से ज्वाइन करेगा।”

05 Nov 2020, 8:30 AM

तमिलनाडु: अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के पोस्टर उनके पैतृक गांव में लगे

अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की चुनावी सफलता की कामना करते हुए उनके पैतृक गाव थुलेसेंद्रपुरम, तमिलनाडु में उनके पोस्टर लगाए गए। हैरिस चुनाव में अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 'जो बाइडन' की साथी हैं।


05 Nov 2020, 8:23 AM

वोटों की गिनती जारी, ट्रंप और बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला, बहुमत के करीब पहुंचे बिडेन

अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि, जो बिडेन ने नतीजों में बढ़त बना ली है। अब तक के रुझानों के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 23 राज्यों जबकि जो बिडेन ने 20 राज्यों पर कब्जा जमाया है। अब तक के रुझानों में मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप इलेक्टरोल वोटों में जो बिडेन से पीछे चल रहे हैं। उन्हें 214 जबकि बिडेन को 243 वोट मिले हैं।

उधर, डोनाल्ड ट्रंप ने कई राज्यों में वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ विषयों को लेकर अदालत का रुख कर चुकी है। इनमें विस्कॉन्सिन में रिकाउंटिंग की मांग की गई है। ट्रंप ने आरोप लगाया है कि पहले वो आगे चल रहे थे, लेकिन अचानक सारे वोट जो बिइडेन के पक्ष में चले गए। ट्रंप का कहना है कि सारे मिलकर उन्हें हराने में लगे हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia