US Election Results: हाथ से फिसलती जीत के बीच ट्रंप कैंपेन को जॉर्जिया-मिशिगन की कानूनी लड़ाई में बड़ा झटका!

जॉर्जिया केस में जज ने फैसला देते हुए कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं हैं कि जिन बैलट्स पर सवाए उठाए गए वे अमान्य थे। वहीं, मिशिगन केस में जज ने कहा कि इस मुकदमे को आगे बढ़ाने का कोई आधार ही नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। जो बिडेन के लिए जहां जीत की राह आसान होती जा रही है, तो वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड से जीत दूर होती जा रही है। उनके लिए हर तरफ से निशाजनक खबरें आ रही हैं। ट्रंप कैंपेन को जॉर्जिया और मिशिगन की कानूनी लड़ाई में बड़ा झटका लगा है। दोनों ही राज्यों के जजों ने उनके मुकदमों को खारिज कर दिया है।

जॉर्जिया केस में जज ने फैसला देते हुए कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं हैं कि जिन बैलट्स पर सवाए उठाए गए वे अमान्य थे। वहीं, मिशिगन केस में जज ने कहा कि इस मुकदमे को आगे बढ़ाने का कोई आधार ही नहीं है।

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ट्रंप कैंपेन ने जॉर्जिया केस में आरोप लगाया था कि देर से आने वाले 53 बैलट्स को ऑन-टाइम बैलट्स के साथ मिलाया गया था। वहीं, ट्रंप कैंपेन ने मिशिगन में वोटों की गिनती रोकने और टेब्युलेशन प्रोसेस तक ज्यादा पहुंच की मांग की थी। लेकिन दोनों मामलों में ट्रंप कैंपेन को निराशा हाथ लगी है।

उधर, वोटों की गिनती के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिडेन पर निशाना साधा। राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि अवैध मतों से उनके पक्ष में आए चुनाव परिणाम को ‘चुराने’ की कोशिश की की जा रही है। उन्होंने कहा कि वैध वोट गिने गए तो आसानी से जीत जाऊंगा।


राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा, “हमें लगता है कि बहुत ज्यादा मुकदमेबाजी होने वाली है, क्योंकि हमारे पास बहुत सारे सबूत हैं और यह खत्म होने जा रहा है, शायद, धरती के उच्चतम न्यायालय में.... हम इस तरह से एक चुनाव की चोरी नहीं होने दे सकते।”

वहीं, विश्लेषकों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप जिन पोस्टल मतों की गिनती की ओर इशारा कर रहे हैं, वो अवैध नहीं हैं। उनकी गिनती बाद में इसलिए हो रही है, क्योंकि अमेरिका के कई राज्यों में यही प्रावधान है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 Nov 2020, 10:51 AM