दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिकी चुनाव के नतीजों ने बढ़ाई सबकी धड़कनें, बाइडन-ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर जारी

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में मतगणना में जो बाइडन आगे चल रहे हैं लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कांटे की टक्कर जारी है। ताजा रिपोर्टों में 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ में से बाइडन के 220 और ट्रंप के 213 पर जीत दर्ज करने का दावा किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

पवन नौटियाल @pawanautiyal

अमेरिकी चुनाव के नतीजों ने बढ़ाई सबकी धड़कनें!

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में मतगणना प्रक्रिया जारी है। मतगणना में पूर्व उप राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन आगे चल रहे हैं लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कांटे की टक्कर जारी है। ताजा रिपोर्टों में 538 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ में से बाइडन के 220 और ट्रंप के 213 पर जीत दर्ज करने का दावा किया गया है। ‘फॉक्स न्यूज’ के अनुसार बाइडन 238 और ट्रंप 213 पर जीत दर्ज कर चुके हैं। आपको बता दें, व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए किसी को भी कम से कम 270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ पर जीत दर्ज करनी होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: मेगन मार्केल ने रचा इतिहास!

ब्रिटेन के रॉयल परिवार के प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल ने अमेरिकी चुनावों में मतदान करके एक नया इतिहास लिख दिया। अमेरिकी चुनावों में वोट डालने वाली मेगन मार्कल ब्रिटिश शाही परिवार की पहली सदस्य हैं। पीपल के अनुसार, डचेस ऑफ ससेक्स के एक सूत्र ने खुलासा किया कि वह इस चुनाव में मतदान करने जा रही है। हालांकि, सूत्र ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मेगन ने पहले ही मतदान कर चुकी हैं, या फिर उन्होंने कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में अपने घर के पास स्थानीय पोलिंग स्टेशन पर जाकर मतदान किया है।

पाकिस्तान: कराची में प्राचीन हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

पाकिस्तान में ईश निंदा की आंड़ में एक बार हिंदुओं और हिंदू आस्था स्थलों पर चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है। रविवार रात को कराची में एक प्राचीन हिंदू मंदिर को ईशनिंदा के आरोप में तोड़-फोड़ की गई। घटना कराची के ल्यारी इलाके के सालार कंपाउंड की हैं, जहां हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के एक लड़के पर ईशनिंदा के आरोप में हिंदू मंदिर को क्षतिग्रस्त किया गया। घटना का बर्बर वीडियो सामने आया है, जिसमें हिंदू समुदाय कॉलोनी में भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने ली मार्केट इलाके में शीतल मंदिर में तोड़फोड को अंजाम दे रहे हैं। मंदिर के विध्वंश के दौरान हिंदू देवताओं की मूर्तियों को भी नहीं बख्शा गया और मंदिर को क्षतिग्रस्त करने के बाद भगवान की मूर्तियों कों बाहर फेंक दिया गया।

तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या 114 हुई

तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमीर में आए जोरदार भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है, जबकि 1,035 लोग घायल हो गए हैं। इसकी जानकारी आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बुधवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने अपने बयान में कहा कि घायलों में से 137 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। एएफएडी के प्रमुख मेहमेत गुल्लोओग्लू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की कि सभी 17 ढही इमारतों में बचाव अभियान को पूरा कर लिया गया है।

तीसरे सीआईआईई की व्यापक रिपोटिर्ंग करेगा सीएमजी

तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) शांगहाई में उद्घाटित होने जा रहा है। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) अपनी विभिन्न रिपोटिर्ंग से इस इवेंट को कवर करेगा। सीएमजी के निर्देशक शन हाइश्योंग ने 3 नवंबर को कहा कि तथ्यों के साथ बात करनी चाहिए, अंतर्राष्ट्रीय प्रसार और नई मीडिया नवाचार में नई उपलब्धियां हासिल करनी चाहिए और तीसरे सीआईआईई के सफल आयोजन के लिए मजबूत जनमत समर्थन प्रदान करना चाहिए। वर्तमान में सीएमजी के 800 से अधिक संवाददाता पूरी तरह से रिपोटिर्ंग के काम में जुटे हुए हैं। वर्तमान सीआईआईई के दौरान सीएमजी ऑल-मीडिया और मल्टी-प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर न्यू मीडिया, टेलीविजन, रेडियो और 44 भाषाओं के मंचों के माध्यम से सिलसिलेवार रिपोर्ट, टिप्पणी, लघु वीडियो, और लाइव शो कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा और साथ ही कई ऑनलाइन लाइव शॉपिंग भी आयोजित करेगा।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia