दुनिया: बांग्लादेश को लेकर अमेरिकी दूतावास ने जारी किया सुरक्षा अलर्ट और इजराइल गाजा की रफा सीमा चौकी को फिर से खोलेगा

अमेरिकी दूतावास ने चुनाव के दौरान राजनीतिक हिंसा या कट्टरपंथियों के हमलों के खतरे के बारे में बताया। इजराइल ने शुक्रवार को कहा कि वह गाजा की मिस्र के साथ लगी रफा सीमा चौकी को रविवार को फिर से खोल देगा।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

बांग्लादेश में चुनाव से पहले बढ़ती हिंसा को लेकर अमेरिकी दूतावास ने जारी किया सुरक्षा अलर्ट

बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाले 13वें संसदीय चुनाव और रेफरेंडम की तैयारी जोरशोर से चल रही है। इस बीच देश में हिंसा और राजनीतिक अपराधों से जुड़े मामले में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। 

अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया, जिसमें दक्षिण एशियाई देश में अमेरिकी नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई और चेतावनी दी गई कि शांतिपूर्ण रैलियां टकराव में बदल सकती हैं।

अमेरिकी दूतावास ने चुनाव के दौरान राजनीतिक हिंसा या कट्टरपंथियों के हमलों के खतरे के बारे में बताया। इनमें रैलियों, पोलिंग स्टेशनों और चर्च, मंदिर और मस्जिदों जैसी धार्मिक जगहों को निशाना बनाया जा सकता है।

अमेरिकी दूतावास की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया, “बांग्लादेश 12 फरवरी को एक साथ पार्लियामेंट्री चुनाव और नेशनल रेफरेंडम कराएगा। चुनाव के दौरान, राजनीतिक हिंसा या कट्टरपंथी हमले हो सकते हैं, जिनमें रैलियों, पोलिंग स्टेशनों और चर्च, मंदिर, मस्जिदों जैसी धार्मिक जगहों और दूसरी धार्मिक अहमियत वाली जगहों को निशाना बनाया जा सकता है।"

ब्रिटेन: भारतीय मूल के मादक पदार्थ तस्कर को 20 साल की जेल

उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड की एक अदालत ने भारतीय मूल के एक तस्कर को हथियारों और मादक पदार्थों से जुड़े कई अपराधों की साजिश रचने के आरोप में 20 साल जेल की सजा सुनाई।

अधिकारियों ने बताया कि 47 वर्षीय नागेंदर गिल ने कार्ल इयान जोन्स (59) और हार्ली वाइज (29) के साथ मिलकर इस साजिश में एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म ‘एनक्रोचैट’ पर ‘इंडियनओशियन’ नाम का इस्तेमाल किया।

बृहस्पतिवार को ‘बोल्टन क्राउन’ अदालत में हुई सुनवाई में जोन्स को 30 साल और वाइज को 25 साल की सजा सुनाई गई।

ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने पता लगाया कि जोन्स, वाइज और गिल“एनक्रोचैट’ का इस्तेमाल कर सैन्य हथियारों के व्यापार के लिए बातचीत कर रहे थे।

एजेंसी के शाखा प्रमुख जॉन ह्यूजस ने बताया, “ये लोग बेहद खतरनाक अपराधी हैं और इनके जेल जाने से माहौल पहले से ज्याद सुरक्षित हो गया है।”


इजराइल गाजा की रफा सीमा चौकी को फिर से खोलेगा

इजराइल ने शुक्रवार को कहा कि वह गाजा की मिस्र के साथ लगी रफा सीमा चौकी को रविवार को फिर से खोल देगा।

करीब दो साल बाद इस चौकी को फिर से खोले जाने से फलस्तीनियों को क्षेत्र में प्रवेश करने और बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी।

गाजा को सहायता पहुंचाने के समन्वय के लिए जिम्मेदार इजराइली सैन्य इकाई सीओजीएटी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि "केवल सीमित आवाजाही" की अनुमति दी जाएगी।

रफा सीमा चौकी को खोला जाना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा युद्धविराम योजना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। गाजा का बाहरी दुनिया से जुड़ने का मुख्य द्वार यह सीमा मई 2024 से तकरीबन बंद है।

इस सीमा से आने-जाने वाले व्यक्तियों की जांच इजराइल और मिस्र दोनों करेंगे, जिसकी निगरानी यूरोपीय संघ के सीमा गश्ती अधिकारी करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका ने इजराइल के उप राजदूत को अवांछनीय व्यक्ति घोषित किया

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को इजराइल के उप राजदूत को अवांछनीय व्यक्ति घोषित कर दिया और उन्हें 72 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया।

दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह दूतावास के प्रभारी एरियल सीडमैन को निष्कासित कर रहा है क्योंकि उन्होंने आधिकारिक इजराइली सोशल मीडिया पोस्ट में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा का बार-बार अपमान किया था।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि इजराइली अधिकारियों की यात्राओं के बारे में दक्षिण अफ्रीका को जानबूझकर सूचित नहीं किया गया था और इसे ‘‘राजनयिक मानदंडों और नियमों का अस्वीकार्य उल्लंघन’’ बताया।

इजराइल द्वारा 2023 में अपने राजदूत को वापस बुलाये जाने के बाद सीडमैन दक्षिण अफ्रीका में सबसे वरिष्ठ इजराइली राजनयिक हैं।


पाकिस्तान के तीन प्रांतों में 52 आतंकवादी मारे गये

पाकिस्तान के तीन प्रांतों में अलग-अलग अभियानों में सुरक्षाबलों ने 52 आतंकवादियों को ढेर कर दिया, जिनमें से अधिकतर का संबंध तालिबान से था। सेना एवं अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के पंजाब प्रांत में छह आतंकवादी मारे गए, जबकि बृहस्पतिवार को बलूचिस्तान में खुफिया सूचना पर आधारित दो अलग-अलग अभियानों (आईबीओ) में 41 आतंकवादियों का खात्मा किया गया तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक कमांडर समेत उसके पांच आतंकवादी ढेर कर दिये गये।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद-निरोधक विभाग (सीटीडी) ने कहा कि लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर प्रांत के मियांवाली जिले में आतंकवादियों ने पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले की साजिश रची थी।

पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia