सीरिया में ISIS पर अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, 'ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक' के तहत कई ठिकानों पर हमला

अमेरिकी सेना ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, जो दिसंबर में अमेरिकी सैनिकों पर हुए हमले के जवाब में ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक के तहत किए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

आईएएनएस

अमेरिकी सेना ने सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर स्ट्राइक की है। सैनिकों पर दिसंबर में हुए हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने हमलों की पुष्टि की और बताया कि अमेरिकी सेना ने सहयोगी सेनाओं के साथ मिलकर सीरिया में आईएसआईएस के कई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए।

अमेरिकी सेना ने कहा कि शनिवार के हमलों में सीरिया भर में आईएसआईएस के ठिकानों को निशाना बनाया गया और इनका मकसद क्षेत्र में काम कर रही अमेरिकी और सहयोगी सेनाओं पर और हमलों को रोकना था। सेंटकॉम ने एक बयान में कहा, "हमलों में सीरिया भर में आईएसआईएस को निशाना बनाया गया, जो आतंकवाद को खत्म करने, भविष्य के हमलों को रोकने और क्षेत्र में अमेरिकी व सहयोगी सेनाओं की रक्षा करने की हमारी लगातार प्रतिबद्धता का हिस्सा है।"

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने बताया कि ये हमले शनिवार को हुए और ये 'ऑपरेशन हॉकआई' स्ट्राइक का हिस्सा थे, जिसे 19 दिसंबर को अमेरिकी सेना ने शुरू किया था। 'ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक' को पिछले महीने एक जवाबी कार्रवाई के बजाय एक लगातार अभियान के रूप में घोषित किया गया था। सेंटकॉम ने कहा, "ये हमले ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक का हिस्सा हैं।" उन्होंने इसे पलमायरा हमले का सीधा जवाब बताया।

अधिकारियों ने कहा कि यह ऑपरेशन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर सीरिया के पलमायरा में अमेरिकी और सीरियाई सेनाओं पर 13 दिसंबर को हुए हमले के जवाब में किया गया। उस हमले में दो अमेरिकी सैनिकों समेत तीन लोग मारे गए थे। अमेरिकी सेना ने हमलों के लिए आईएसआईएस को जिम्मेदार ठहराया था।


कमांड ने कहा कि अमेरिकी और सहयोगी सेनाएं आईएसआईएस आतंकवादियों को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं, जो खतरा बने हुए हैं। सेंटकॉम के बयान में कहा गया है, "हमारा संदेश मजबूत है। अगर आप हमारे सैनिकों को नुकसान पहुंचाते हैं, तो हम आपको दुनिया में कहीं भी ढूंढ निकालेंगे और मार देंगे, चाहे आप न्याय से बचने की कितनी भी कोशिश क्यों न करें।"

हालांकि, सेंटकॉम ने हमलों में निशाना बनाए गए ठिकानों की संख्या, निशाना बनाए गए खास जगहों या इस्तेमाल किए गए हथियारों के बारे में जानकारी नहीं दी। सेना ने नुकसान का आकलन भी जारी नहीं किया।

वहीं, रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने हमलों की घोषणा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "हम कभी नहीं भूलेंगे और कभी हार नहीं मानेंगे।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia