अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को फिर दी धमकी, कहा- रुचि नहीं दिखाई तो गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे
ट्रंप ने कहा, "अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसमें रुचि नहीं लेते हैं, तो उन्हें गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे। मैं यह अपने लिए नहीं कर रहा हूँ। मुझे इसकी ज़रूरत नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक बार फिर धमकी दी है। ट्रंप ने कहा, "अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इसमें रुचि नहीं लेते हैं, तो उन्हें गंभीर आर्थिक परिणाम भुगतने होंगे। मैं यह अपने लिए नहीं कर रहा हूँ। मुझे इसकी ज़रूरत नहीं है। मैं अपने देश पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। लेकिन मैं यह बहुत से लोगों की जान बचाने के लिए कर रहा हूँ।"
यह पूछे जाने पर कि क्या अलास्का में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बैठक में क्षेत्रों की अदला-बदली पर चर्चा होगी, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, इस पर चर्चा होगी, लेकिन मुझे यूक्रेन को यह निर्णय लेने देना होगा। मुझे लगता है कि वे उचित निर्णय लेंगे। लेकिन मैं यहां यूक्रेन के लिए बातचीत करने नहीं आया हूं। व्लादिमीर पुतिन पूरे यूक्रेन पर कब्जा करना चाहते थे। अगर मैं राष्ट्रपति नहीं होता, तो वे अभी पूरे यूक्रेन पर कब्जा कर रहे होते, लेकिन वे ऐसा नहीं करने वाले हैं।
गौरतलब है रि भारत और रूस के बीच व्यापार को अमेरिका द्वारा निशाना बनाने और रूस-यूक्रेन में जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आज मुलाकात करने जा रहे हैं। इस मुलाकात की जानकारी खुद प्रेसिडेंट ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर दी है।
व्हाइट हाउस के दैनिक दिशानिर्देशों के अनुसार, ट्रंप पूर्वी समयानुसार दोपहर 3 बजे एक द्विपक्षीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और पूर्वी समयानुसार रात 9:45 बजे एंकरेज से वाशिंगटन वापस रवाना होंगे।