अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का आदेश किया जारी
ट्रंप ने बताया कि आज मैंने मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ (कनाडाई ऊर्जा पर 10%) और चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लागू किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, चीन और मैक्सिको पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया है। ट्रंप ने बताया, "आज मैंने मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25% टैरिफ (कनाडाई ऊर्जा पर 10%) और चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लागू किया है। यह IEEPA के माध्यम से किया गया था क्योंकि अवैध विदेशियों और घातक दवाओं के कारण हमारे नागरिकों की मृत्यु का बड़ा खतरा है। हमें अमेरिकियों की रक्षा करने की आवश्यकता है, और राष्ट्रपति के रूप में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है। मैंने अपने अभियान में वादा किया था कि मैं अवैध विदेशियों और ड्रग्स को हमारी सीमाओं में आने से रोकूंगा और अमेरिकियों ने इसके पक्ष में भारी मतदान किया।"
ट्रंप ने इस कदम को देशों पर गैर-कानूनी इमिग्रेशन और फेंटेनाइल प्रोडक्शन में प्रयोग किए गए रसायनों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए दबाव डालने की रणनीति बताया। साथ ही घरेलू डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और संघीय राजस्व में बढ़ोतरी करने की भी रणनीति बताई।
व्हाइट हाउस ने कहा कि टैरिफ से कोई छूट नहीं होगी। अगर इन देशों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जाती है, तो आदेश में दरों को बढ़ाने का प्रावधान शामिल है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia