अमेरिका ने अफगान विदेशी भंडार पर लगी रोक हटाने से किया इनकार, अल-कायदा प्रमुख की हत्या के बाद बातचीत भी रोकी

अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि टॉम वेस्ट ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि निकट भविष्य में अफगान केंद्रीय बैंक का पूंजीकरण मुश्किल है। अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि अफगान केंद्रीय बैंक के पास संपत्ति का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय और निगरानी नहीं है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका की सरकार ने तालिबान को बड़ा झटका देते हुए अफगान केंद्रीय बैंक के करीब 7 अरब डॉलर के विदेशी भंडार पर लगी रोक को जारी रखने का फैसला किया है। हाल में काबुल में अल-कायदा प्रमुख की हत्या के बाद अमेरिका ने तालिबान के साथ विदेशी भंडार पर चल रही बातचीत भी रोक दी है।

प्रमुख अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में सोमवार को छपी खबर के अनुसार अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि टॉम वेस्ट ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि निकट भविष्य में अफगान केंद्रीय बैंक का पूंजीकरण मुश्किल है। अमेरिकी राजनयिक का मानना है कि अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक के पास संपत्ति का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय और निगरानी नहीं है।


जुलाई में अमेरिका ने दोहा में एक उच्च स्तरीय तालिबान प्रतिनिधिमंडल के साथ अफगानिस्तान के विदेशी भंडार को मुक्त करने पर बातचीत की थी। लेकिन पिछले दिनों काबुल में अल-कायदा प्रमुख की हत्या के बाद अमेरिका ने तालिबान के साथ विदेशी भंडार पर चल रही बातचीत भी रोक दी है।

पजवोक न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में मंहगाई को कम करने और अफगानी विनिमय दर को स्थिर करने के लिए विदेशी भंडार जारी करना जरूरी है। इसीलिए तालिबान सरकार दा अफगानिस्तान बैंक (डीएबी) की संपत्ति प्राप्त करना चाहती है, लेकिन बाइडेन प्रशासन सुरक्षा के आश्वासन के सााथ चाहता है कि पैसा अफगान लोगों की मदद के लिए खर्च किया जाएगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia