अमेरिका: जेफरी एपस्टीन विवाद फिर गरमाया, DOJ वेबसाइट से 16 दस्तावेज गायब, ट्रंप वाली फोटो भी हुई डिलीट

यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के लिए अमेरिकी न्याय मंत्रालय द्वारा बनाए गए वेबपेज से कम से कम 16 फाइल गायब हो गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका में कुख्यात कारोबारी जेफरी एपस्टीन से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह कोई नई जांच नहीं, बल्कि अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) की आधिकारिक सार्वजनिक वेबसाइट से जुड़े एक चौंकाने वाला घटनाक्रम है। एपस्टीन केस से संबंधित कई अहम दस्तावेज अचानक वेबसाइट से हटा दिए गए हैं। इस घटना ने यह बहस छेड़ दी है कि यह महज एक तकनीकी चूक है या फिर किसी संवेदनशील सच्चाई को दबाने की कोशिश।

एक दिन पहले अपलोड, अगले दिन गायब

जानकारी के मुताबिक, ये फाइलें DOJ की वेबसाइट पर एक दिन पहले ही सार्वजनिक की गई थीं। लेकिन अगले ही दिन वे पूरी तरह पोर्टल से गायब हो गईं। सबसे ज्यादा चर्चा उस तस्वीर को लेकर हो रही है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नजर आ रहे थे। यही फोटो इस पूरे मामले को और अधिक संवेदनशील बना रही है।


किस तरह के दस्तावेज हटाए गए

जो रिकॉर्ड्स वेबसाइट से हटे हैं, उनमें एपस्टीन की निजी संपत्तियों से जुड़ी कई तस्वीरें और फाइलें शामिल थीं। इन तस्वीरों में उसके घर की कलाकृतियां, फर्नीचर और निजी ड्रॉअर की तस्वीरें बताई जा रही थीं। कुछ तस्वीरों को आपत्तिजनक प्रकृति का भी बताया गया है।

इनमें एक फोटो ऐसी थी, जिसमें जेफरी एपस्टीन के साथ डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और घिसलेन मैक्सवेल एक साथ दिखाई दे रहे थे। यही तस्वीर विवाद का केंद्र बन गई है।

न्याय विभाग की चुप्पी ने बढ़ाई अटकलें

फाइलों के अचानक हटने के बाद जब अमेरिकी न्याय विभाग से सवाल पूछे गए, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। विभाग ने यह साफ नहीं किया कि दस्तावेज गलती से हटे हैं या जानबूझकर वेबसाइट से हटाए गए। इस चुप्पी के कारण सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक तरह-तरह की अटकलें तेज हो गई हैं। कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या इनमें ऐसी जानकारियां थीं, जिन्हें आम जनता से दूर रखना जरूरी समझा गया।


डेमोक्रेट सांसदों का हमला

डेमोक्रेट पार्टी के कई सांसदों ने इस मुद्दे को खुलकर उठाया है। उनका कहना है कि जब मामला इतना गंभीर और हाई-प्रोफाइल है, तो इस तरह से दस्तावेजों का गायब होना लोकतंत्र और पारदर्शिता पर सीधा सवाल खड़ा करता है। सांसदों ने खासतौर पर उस तस्वीर को लेकर चिंता जताई है, जिसमें ट्रंप नजर आ रहे थे और जो अब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है।

क्लिंटन का जिक्र, ट्रंप का नाम लगभग नदारद

अब तक सामने आए रिकॉर्ड्स में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अन्य प्रभावशाली लोगों के नामों का उल्लेख मिलता है। वहीं, लिखित दस्तावेजों में डोनाल्ड ट्रंप का नाम बहुत कम या लगभग नहीं के बराबर दिखाई देता है। यह बात इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि पहले सामने आए कुछ पुराने रिकॉर्ड्स, जैसे एपस्टीन के निजी विमान के उड़ान लॉग, में ट्रंप का नाम सामने आ चुका था।


ट्रंप की पुरानी सफाई

डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कई बार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका एपस्टीन के आपराधिक मामलों से कोई संबंध नहीं रहा है और उनके खिलाफ इस मामले में कोई आरोप नहीं है। इसके बावजूद DOJ की वेबसाइट से जुड़े हालिया घटनाक्रम ने पुराने सवालों को एक बार फिर हवा दे दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia