वियतनाम में अपार्टमेंट बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत

आग 13 सितंबर की रात को करीब 2 बजे लगी थी। आग नौ मंजिला इमारत में लगी थी। इस बिल्डिंग में करीब 150 लोग रहते थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वियतनाम की राजधानी हनोई में बुधवार को स्थानीय समयानुसार आधी रात को एक अपार्टमेंट ब्लॉक में भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 50 लोगों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी ANI के रिपोर्ट के मुताबिक वियतनाम समाचार एजेंसी (VNA) ने बताया कि आग 13 सितंबर की रात को करीब 2 बजे लगी थी। आग नौ मंजिला इमारत में लगी थी। इस बिल्डिंग में करीब 150 लोग रहते थे।

वियतनाम की राजधानी हनोई के जिस इमारत में आग लगी वो शहर के आवासीय क्षेत्र में एक तंग गली में मौजूद थी। हालांकि, आग लगने के बाद राहत बचाव कार्य तेजी से जारी है। आग में पीड़ितों में कई बच्चे भी शामिल हैं। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इमारत की छोटी बालकनियां लोहे से घिरी हुई थीं, अपार्टमेंट ब्लॉक में केवल एक ही निकलने की जगह मौजूद थे और इसके अलावा कोई इमरजेंसी दरवाजा भी मौजूद नहीं था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia