विजय माल्या केस: लंदन कोर्ट में सुनवाई आज, जल्द वापस लाया जा सकता है भारत

जस्टिस लिगेट और और जस्टिस पॉपलिवेल की बेंच माल्या की याचिका पर सुनवाई करेगी। यह सुनवाई चार घंटे तक चलेगी। हालांकि ब्रिटेन कोर्ट से अपने पक्ष में फैलसा न मिलने पर विजय के पास ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का विकल्प अभी भी बचा हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय कारोबारी भगोड़े विजय माल्या के प्रत्यर्पण केस में आज लंदन की एक अदालत में सुनवाई की जाएगी है। इस सुनवाई के दौरान अगर ब्रिटेन कोर्ट माल्या की कुछ दिन और इंग्लैंड में रहने की इजाजत वाली याचिका ख़ारिज करती है तो जल्द ही माल्या को भारत लाया जाएगा। हालांकि माल्या कि इस याचिका को 5 अप्रैल को ही खारिज कर दिया गया था। भारतीय समयनुसार तीन बजे के बाद यह सुनवाई शुरू की जाएगी।

जस्टिस लिगेट और और जस्टिस पॉपलिवेल की बेंच माल्या की याचिका पर सुनवाई करेगी। यह सुनवाई चार घंटे तक चलेगी। हालांकि ब्रिटेन कोर्ट से अपने पक्ष में फैलसा न मिलने पर विजय के पास ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का विकल्प अभी भी बचा हुआ है।

प्रत्यर्पण बैरिस्टर मैलकर हॉक्स के मुताबिक, 'अगर माल्या को सुप्रीम कोर्ट में अपील की इजाज़त मिलती है तो पूरी सुनवाई अगले तीन से 4 महीने में शुरू हो जाएगी। फिलहाल विजय माल्या को बेंच के सामने यह साबित करना होगा कि उनकी प्रत्यर्पण संबंधी याचिका को स्टेट सेक्रेटरी के पास भेजने का जिला जज का फैसला गलत था।'

माल्या जैसे केसों की सुनवाई के लिए आमतौर पर कोर्ट आधे घंटे का समय देती है, लेकिन विजय के केस की सुनवाई के लिए ब्रिटेन कोर्ट ने चार घंटे का स्लॉट रखा है। बैरिस्टर मैलकर हॉक्स ने कहा, 'आम तौर पर एक जज की बेंच ही ऐसे मामलों की सुनवाई करते हैं। इस केस में 2 जजों की बेंच है और सुनवाई की समय सीमा भी 4 घंटे तय की गयी है। हो सकता है कि ऐसे में जज अपना फैसला सुरक्षित रखें या तुरंत फैसला सुनाएं। या ये भी हो सकता है कि तुरंत फैसला देने के बाद भी जज आदेश की लिखित प्रति देने के लिए कोई दूसरा समय तय करें। अगर जज फैसला सुरक्षित रखते हैं तो कोई समय तय नहीं है कि वह अपना फैसला कब सुनाएंगे।'

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia