इराक में मुक्तदा अल-सद्र की अपील पर थमी हिंसा, लौटने लगे प्रदर्शनकारी, 23 लोगों की गई जान

मुक्तदा अल-सद्र ने सोमवार को एलान किया था कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं, जिसके बाद भारी हंगामा शुरू हो गया और दोपहर में उनके समर्थक उच्च सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में घुस गए जहां सरकार के दफ्तर और राजनयिक मिशन हैं। इसके बाद सेना ने कर्फ्यू का ऐलान कर दिया।

फोटोः DW
फोटोः DW
user

डॉयचे वेले

इराक में मंगलवार को टेलिविजन पर ताकतवर धार्मिक नेता मौलान मुक्तदा अल-सद्र का भाषण प्रसारित होने के बाद हिंसा थम गई है। सद्र की अपील पर उनके समर्थक ग्रीन जोन से बाहर जाने लगे और उसके कुछ ही देर बाद सेना ने देश भर में घोषित कर्फ्यू उठा लिया।इससे पहले सोमवार को बगदाद में हिंसा तब भड़क उठी जब सद्र के वफादार ईरान समर्थित शिया गुटों के सामने आ गए और बैरिकेडों के बीच दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि जंग से तबाह देश और बड़े संकट में घिर सकता है।

मुक्तदा सद्र ने समर्थकों को दी चेतावनी

मुक्तदा सद्र के लाखों की संख्या में समर्पित समर्थक हैं। 2003 में सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाये जाने के बाद अमेरिका और इराक की सरकारी सेना के खिलाफ सद्र ने एक मिलिशिया का नेतृत्व भी किया है। सद्र ने अपने समर्थकों को 60 मिनट के भीतर वहां से निकलने को कहा था। उन्होंने इस समय सीमा के बाद वहां रुकने वालों को चेतावनी भी दी थी। मध्य इराक के नजफ में अपने ठिकाने से उन्होंने भाषण में कहा, "मैं इराकी लोगों से माफी मांगता हूं, इन घटनाओं से सिर्फ वही प्रभावित हुए हैं।"

इराक में राजनीतिक संकट के बीच तनाव बढ़ गया है। देश में महीनों से ना तो कोई सरकार है, ना प्रधानमंत्री ना राष्ट्रपति। सोमवार को सद्र ने एलान किया था कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं। इसके बाद भारी हंगामा शुरू हो गया और दोपहर में सद्र के समर्थक उच्च सुरक्षा वाले ग्रीन जोन में घुस गए जहां सरकार के दफ्तर और राजनयिक मिशन हैं। समर्थक उनके अचानक राजनीति से रिटायर होने की बात सुनकर बौखला गए थे। सबसे पहले वो रिपब्लिकन पैलेस में घुस गए जहां कैबिनेट की बैठकें होती हैं।


संयुक्त राष्ट्र मिशन ने जताई गहरी चिंता

इसके बाद शुरू हुई झड़पों का सिलसिला पूरी रात और मंगलवार सुबह तक चलता रहा। इस दौरान स्वचालित हथियारों से गोलियां चलने और रॉकेट लॉन्चरों से दागे गये गोलों का शोर गूंजता रहा। सद्र के समर्थकों, सेना और हशद अल शाबी शिया गुट के लोगों के बीच झड़पें चलती रहीं। हशद अल शाबी ईरान समर्थित पूर्व अर्धसैनिक बल है जिसे अब इराकी सेना में शामिल कर लिया गया है।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र मिशन ने इराक में "एक बेहद खतरनाक स्थिति के फैलने" की चेतावनी दी है। संयुक्त राष्ट्र ने सभी पक्षों से ऐसी कार्रवाइयों से दूर रहने को कहा है जिनके बाद ऐसी घटनाओं का चक्र शुरू हो जाएगा जिन्हें रोकना संभव नहीं होगा। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि देश का अस्तित्व दांव पर लगा हुआ है।

मुक्तदा सद्र के 23 समर्थकों की मौत हुई

स्वास्थ्य सेवा में जुटे अधिकारियों का कहना है कि 23 मुक्तदा सद्र समर्थकों की मौत हुई है और 380 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ को गोलियां लगी हैं तो कुछ आंसू गैस के कारण जख्मी हुए हैं। मंगलवार को शियाओं के पवित्र शहर नजफ में कुछ लोगों का सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया गया। चश्मदीदों ने इससे पहले बताया था कि सद्र के समर्थक और उसके प्रतिद्वंद्वी शिया गुट के समर्थकों के बीच जमकर गोलीबारी हुई।

ईरान समर्थिक कॉर्डिनेशन फ्रेमवर्क ने सरकारी संस्थाओं पर हमले की निंदा की है और सद्र समर्थकों से बातचीत करने की अपील की है। इराक के कार्यवाहक प्रधानमत्री मुस्तफा अल कादेमी का कहना है, "सुरक्षा और सैन्य बल या हथियार बंद लोगों के प्रदर्शकारियों पर फायरिंग को रोका गया है।"


इराक का राजनीतिक संकट

इराक की राजनीति में सद्र लंबे समय से एक प्रमुख ताकत रहे हैं। हालांकि वो खुद कभी सरकार में सक्रिय नहीं हुए। उन्होंने राजनीति छोड़ने के एलान से दो दिन पहले कहा था कि उनकी पार्टी समेत सभी पार्टियों को सरकारी पद छोड़ देना चाहिए जिससे कि राजनीतिक संकट दूर किया जा सके। पिछले साल हुए चुनाव में उनकी पार्टी 73 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी लेकिन उसे बहुमत हासिल नहीं हुआ। जून में उनके सांसदों ने गतिरोध खत्म करने के लिए इस्तीफा दे दिया जिसके बाद कॉर्डिनेशन फ्रेमवर्क सबसे बड़ा गुट बन गया।

पिछले साल अक्टूबर में हुए चुनाव के बाद से ही शिया गुटों के बीच गठबंधन पर सहमति नहीं बन पाने के कारण इराक राजनीतिक गतिरोध में फंसा हुआ है। सद्र के समर्थकों ने कई हफ्तों तक इराक की संसद के बाहर धरना भी दिया। इससे पहले वो 30 जुलाई को संसद के अंदर तक घुस गए और दोबारा चुनाव कराने की मांग की। कॉर्डिनेशन फ्रेमवर्क चाहता है कि दोबारा चुनाव से पहले सरकार का एक प्रमुख नियुक्त किया जाए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia