यूक्रेन में रूस को सिर्फ यूक्रेनियन सेना से ही नहीं, इन देशों के सैनिकों से भी पड़ेगा लड़ना! चौंकाने वाली है पूरी खबर

रूसी रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक प्रतिनिधि मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन के युद्ध क्षेत्रों में निजी सैन्य कंपनियों से भाड़े के सैनिकों की खेप बढ़ा दी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

रूसी रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक प्रतिनिधि मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन के युद्ध क्षेत्रों में निजी सैन्य कंपनियों से भाड़े के सैनिकों की खेप बढ़ा दी है। आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "पश्चिमी देशों ने युद्ध क्षेत्रों में भेजे गए निजी सैन्य कंपनी के ठेकेदारों की संख्या में वृद्धि की है।"

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को उनके यहां 16,000 विदेशी भाड़े के सैनिकों के आगमन की घोषणा की। रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस की जांच समिति के अध्यक्ष अलेक्जेंडर बैस्ट्रीकिन ने विभाग के केंद्रीय कार्यालय के जांचकर्ताओं को यूक्रेन के क्षेत्र में भाड़े के सैनिकों की भागीदारी के तथ्यों को दर्ज करने का निर्देश दिया है।


डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने एक हफ्ते की लड़ाई के बाद यूक्रेन के पहले बड़े शहर खेरसॉन पर कब्जा कर लिया है। काला सागर के पास तीन लाख लोगों की आबादी वाली क्षेत्रीय राजधानी खेरसॉन अब रूसी सुरक्षा बलों के नियंत्रण में है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, खेरसॉन शहर के मेयर इगोर कोल्यखैव ने एक अपडेट में कहा कि 'सशस्त्र आगंतुकों' (आर्म्ड विजिटर्स) ने एक परिषद की बैठक में धावा बोल दिया और सख्त कर्फ्यू सहित नए नियम लागू किए हैं और नागरिकों से उनका पालन करने का आग्रह किया। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यूक्रेनी सेना पूरी तरह से पीछे हट गई है, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि स्थिति 'अस्पष्ट' है।


डेली मेल ने बताया कि यदि खेरसॉन पूर्ण रूसी नियंत्रण में है, तो यह ओडेसा - यूक्रेन का मुख्य बंदरगाह शहर और प्राथमिक नौसैनिक अड्डा - को भी एक हमले के लिए खोल देगा।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह क्रीमिया के पश्चिमी तट पर लैंडिंग जहाजों को देखा गया है और यह ऐसे समय पर सामने आया है, जब अमेरिकी अधिकारियों ने समुद्री मार्ग से एक बड़ा हमला होने की चेतावनी दी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Mar 2022, 11:00 PM
/* */