जब रूटीन जांच में खोले गए कंटेनर तो मिली लाशें ही लाशें, पुलिस के उड़ गए होश, जानें क्या है मामला

लंदन पुलिस ने ट्रक के एक कंटेनर से 39 शव मिलने का सनसनीखेज खुलासा किया। ऐसा माना जा रहा है कि यह ट्रक बुल्गारिया से आया था। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लंदन के एसेक्स इलाके में एक लॉरी कंटेनर से 39 लोगों के शव मिले हैं। इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही पुलिस ने लॉरी कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

लंदन पुलिस के मुताबिक, लॉरी कंटेनर बुल्गारिया से आया था और उसने शनिवार को होलीहेड के जरिए देश में प्रवेश किया था। एसेक्स पुलिस ने इस घटना पर दुख जताया है और इतनी बड़ी संख्या में लोगों का शव मिलना वाकई दुखद है। खबरों की मानें तो शवों में 38 व्यस्क के हैं और एक किशोर उम्र का है।


मुख्य अधीक्षक एंड्रयू मारिनर ने रायटर के हवाले से कहा, “हम पीड़ितों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं, हालांकि, मुझे लगता है कि यह एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है।”

वहीं प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं गृह मंत्रालय और इसेक्स पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहूंगा और हम ये पता करने की कोशिश करेंगे कि हत्यारा कौन है।”

ब्रिटेन की गृहमंत्री और इसेक्स से सांसद प्रीति पटेल ने कहा, “इस दुखद घटना को लेकर मैं सदमे में हूं। पुलिस को जांच आगे बढ़ाने का पूरा मौका मिलना चाहिए।”

इससे पहले इस तरह की घटना साल 2000 हुई थी, जब लोगों के होश उड़ गए थे। जून 2000 में इंग्लैंड के डोवर में एक ट्रक में 58 चीनी प्रवासियों के शव मिले थे। इस मामले में ट्रक ड्राइवर को उन लोगों की हत्या के आरोप में सजा सुनाई गई थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Oct 2019, 3:40 PM