WHO ने कोरोना को लेकर चीन पर फिर साधा निशाना, कहा- वुहान डेटा को छुपाना क्षमा के लायक नहीं

वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी कोरोनो वायरस अनुसंधान का प्रमुख केंद्र है। फरवरी में अमेरिकी ऊर्जा विभाग का दावा था कि कोविड-19 वायरस चीन की एक प्रयोगशाला से लीक हुआ है। 2021 में एफबीआई ने भी ऐसा ही कहा था। आज भी कोविड-19 की उत्पत्ति अस्पष्ट बनी हुई है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर चीन की आलोचना करते हुए कहा है कि देश को वुहान से वायरल नमूनों की जांच के डेटा तुरंत साझा करने चाहिए थे, तीन साल बाद नहीं। वुहान महामारी का केंद्र था और इस तरह कोरोना डेटा छुपाना अक्षम्य है। डब्ल्यूएचओ चीन और सभी देशों से सार्स-कोवी-2 की उत्पत्ति पर कोई भी डेटा तुरंत साझा करने का आह्वान करता रहा है।

डब्ल्यूएचओ की कोविड-19 प्रतिक्रिया के लिए तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने प्रतिष्ठित जर्नल साइंस में लिखा है कि इस महीने की शुरूआत में, वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी को पता चला कि चीन के वैज्ञानिकों के पास वुहान से वायरल नमूनों का डेटा है, जिसे जनवरी 2020 में इकट्ठा किया गया था। उन्होंने कहा- इन्हें तुरंत साझा किया जाना चाहिए था, न कि 3 साल बाद। डेटा छुपाना अक्षम्य है।

वान केरखोव ने लिखा- चीन के पास उन्नत तकनीकी क्षमताएं हैं और इसलिए, मेरा मानना है कि अभी और डेटा मौजूद है जिसे साझा किया जाना बाकी है- जंगली और खेती वाले जानवरों के व्यापार पर, वुहान और पूरे चीन में मनुष्यों और जानवरों का परीक्षण, वुहान में कोरोना वायरस पर काम करने वाली प्रयोगशालाओं का संचालन, जल्द से जल्द संभावित मामले और बहुत कुछ हैं, जिन पर डाटा साझा किए जाने की जरूरत है।


उन्होंने आगे कहा कि दुनिया को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से दूर रहने की जरूरत है और इसके बजाय, सभी राजनयिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोणों का फायदा उठाएं ताकि वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय सहयोग कर सकें और भविष्य की महामारियों को विफल करने के लिए साक्ष्य-आधारित समाधान ढूंढ सकें। चीन ने 31 दिसंबर, 2019 को कोविड-19 बीमारी को आधिकारिक बनाया।

पिछले महीने, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोविड महामारी की उत्पत्ति पर खुफिया जानकारी को सार्वजनिक करने के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए, जिसने अब तक वैश्विक स्तर पर सात मिलियन से अधिक लोगों की मौत का दावा किया है। नए कानून के तहत, नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक एवरिल हैन्स के पास वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और कोविड की उत्पत्ति के बीच संभावित लिंक पर सभी सूचनाओं को सार्वजनिक करने के लिए 90 दिन हैं।

वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी कोरोनो वायरस अनुसंधान का प्रमुख केंद्र रहा है। फरवरी में अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने निष्कर्ष निकाला था कि कोविड-19 वायरस चीन की एक प्रयोगशाला से लीक हुआ है। 2021 में, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने भी विश्वास की कमी के साथ चीनी प्रयोगशाला से फैलने के दावे पर सहमति व्यक्त की। महामारी के तीन साल से अधिक समय के बाद, कोविड -19 की उत्पत्ति अस्पष्ट बनी हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia