67 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान क्यों बना आग का गोला? कजाकिस्तान प्लेन हादसे की असल वजह आई सामने

कजाकिस्तान के मीडिया आउटलेट्स के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के यात्री विमान के अंदर ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट हो गया था। विमान में 67 लोग सवार थे। उन्होंने यह भी बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले यात्री बेहोश भी होने लगे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कजाकिस्तान में हुए यात्री विमान हादसे से पूरी दुनिया स्तब्ध है। देखते ही देखते विमान आग का गोला बन गया और 38 यात्रियों की जान चली गई। हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। हादसा क्यों हुआ इस बात का खुलासा भी हो गया है।

कजाकिस्तान के मीडिया आउटलेट्स के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस के यात्री विमान के अंदर ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट हो गया था। विमान में 67 लोग सवार थे। उन्होंने यह भी बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले यात्री बेहोश भी होने लगे थे।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान J2-8243 अपने निर्धारित मार्ग से सैकड़ों मील दूर उड़कर कैस्पियन सागर के विपरीत तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। रूस के विमानन नियामक ने बताया कि पक्षी के टकराने की वजह से यह हादसा हुआ। कजाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि अक्ताऊ शहर के पास विमान अपने निर्धारित रास्ते से भटक गया था।

कजाकिस्तान परिवहन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा, "बाकू-ग्रोजनी मार्ग पर चलने वाला एक विमान अक्ताऊ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह अजरबैजान एयरलाइंस का विमान है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia