दुनिया: पाकिस्तान में इस साल अब तक हुए 18 आत्मघाती हमले और आंग सान सू ची की जेल की सजा कम हुई

पीआईसीएसएस द्वारा प्रकाशित एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि पाकिस्तान में इस साल अब तक 18 आत्मघाती हमले हुए हैं। म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद ने मंगलवार को अपदस्थ नेता आंग सान सू ची और पूर्व राष्ट्रपति यू विन म्यिंट की सजा कम कर दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ब्रिटेन में बुजुर्ग सिख ने पत्नी की हत्या का अपराध किया स्वीकार

79 वर्षीय एक सिख व्यक्ति ने इस साल मई में पूर्वी लंदन में अपने हॉर्नचर्च घर में लकड़ी के बैट से अपनी पत्नी की हत्या का अपराध कबूल कर लिया है। तरसेम सिंह सोमवार को स्नेरेसब्रुक क्राउन कोर्ट में पेश हुए, जहां उन्होंने अपनी 77 वर्षीय पत्नी माया देवी की हत्या करने की बात स्वीकार की। उन्‍हें 29 सितंबर को उसी अदालत में सजा सुनाई जाएगी।

सिंह 2 मई को रोमफोर्ड पुलिस स्टेशन में गए और बताया कि उसने पनी पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद अधिकारी तुरंत एल्म पार्क में काउड्रे वे स्थित उनके घर में पहुंचे और माया को लिविंग रूम के फर्श पर बेहोश पाया। पास में लकड़ी का राउंडर बैट पाया गया, और पुलिस को कालीन और आस-पास की दीवारों पर काफी मात्रा में खून के धब्बे भी मिले।

इस्लामाबाद में सीपेक की दसवीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए चीनी उप प्रधानमंत्री

फोटो: IANS
फोटो: IANS

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की 10वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधि 31 जुलाई को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित हुई । चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के विशेष प्रतिनिधि और उप प्रधानमंत्री हे लीफंग ने इसमें भाग लिया। उन्होंने राष्ट्रपति शी चिनफिंग का बधाई पत्र सुनाया और भाषण भी दिया। हे लीफंग ने अपने भाषण में कहा कि दस साल में सीपेक निर्माण में भारी उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं और पारस्परिक लाभ व साझी जीत भी हासिल की गयी है, जिसने एक साथ बेल्ट एंड रोड निर्माण करने का सफल अभ्यास किया है। भविष्य के उन्मुख हमें सीपेक का उन्नयन कर विकास का गलियारा, जन-जीवन का गलियारा, सृजन का गलियारा, हरित गलियारा और खुला गलियारा निर्मित करना चाहिए।

पाक प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने इस गतिविधि पर भाषण देकर पाक-चीन संबंध और सीपेक पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग का महत्व देने और चीन सरकार व जनता की सहायता के प्रति धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सीपेक निर्माण में असाधारण उपलब्धियां हासिल की गयी हैं, जिसने पाकिस्तान के आर्थिक व सामाजिक दृश्यों में गहरा बदलाव लाया है। पाकिस्तान चीन के विकास का अनुभव सीखकर विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग गहराने और स्वतंत्र सशक्तिकरण के रास्ते पर चलने को तैयार है।


पाकिस्तान में इस साल अब तक हुए 18 आत्मघाती हमले

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) द्वारा प्रकाशित एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि देश में इस साल अब तक 18 आत्मघाती हमले हुए हैं, जिनमें कम से कम 200 लोगों की मौत हुई है और 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

पिछले साल पाकिस्तान में 15 आत्मघाती हमले हुए थे। आत्मघाती हमलों की नवीनतम बढ़ोतरी ने पहले ही 2022 की तुलना में आत्मघाती हमलों की कुल संख्या को पार कर लिया है।

पीआईसीएसएस रिपोर्ट में कहा गया है, "सबसे गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के आदिवासी जिले रहे हैं, जहां 2023 में आधे आत्मघाती हमले हुए। यहां हुए 9 हमलों में लगभग 60 लोगों की जान चली गई, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए।"

रविवार को केपी के बाजौर जिले में जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ता सम्मेलन में आत्मघाती हमले में 20 से ज्यादा नाबालिगों सहित 54 लोग मारे गए।

आंग सान सू ची की जेल की सजा कम हुई

फोटो: IANS
फोटो: IANS

म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद ने मंगलवार को अपदस्थ नेता आंग सान सू ची और पूर्व राष्ट्रपति यू विन म्यिंट की सजा कम कर दी, जबकि 7,000 से अधिक कैदियों को माफी भी दे दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, परिषद ने कहा कि सू ची की सजा छह साल और यू विन म्यिंट की चार साल कम कर दी गई है।

नोबेल पुरस्कार विजेता और पूर्व राष्ट्रपति को 1 फरवरी, 2021 को सैन्य तख्तापलट के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। माफी से सू ची की 33 साल की जेल की सजा छह साल कम हो जाएगी। समय-समय पर माफी की घोषणा पहले भी की जा चुकी है, लेकिन यह पहली बार है जब अपदस्थ नेता और माइंट को शामिल किया गया है। इस बीच, आदेश के अनुसार, परिषद ने 7,749 घरेलू कैदियों और 125 विदेशी कैदियों की सजा भी माफ कर दी, जबकि कुछ की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया।


जुलाई में बांग्लादेश में डेंगू से हुईं 204 मौतें

फोटो: IANS
फोटो: IANS

 स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अनुसार बांग्लादेश में डेंगू के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 251 हो गई है, जिनमें से 204 मामले जुलाई में दर्ज किए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार अपने नवीनतम अपडेट में डीजीएचएस ने कहा कि इस साल अब तक कुल डेंगू के 51,832 मामले सामने आए हैं।

डीजीएचएस डेटा से पता चलता है कि जून में 5,956 लोगों के संक्रमित होने के बाद जुलाई में 43,854 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटों में, ढाका में 1,168 ताजा मामलों सहित डेंगू के कुल 2,694 नए मामले सामने आए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia