दुनियाः सीरिया में इजरायली हवाई हमला, 36 सैनिकों की मौत, पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर घटकर 1 प्रतिशत हुई

न्यूयॉर्क पुलिस ने हमला करने का आरोप लगाते हुए मानसिक संकट से जूझ रहे एक बांग्लादेशी किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। पाकिस्तान में आतंकी हमले में 5 नागरिकों की मौत के बाद चीनी कंपनियों ने तारबेला बांध के बाद दासू और डायमर-भाषा डैम पर भी काम रोक दिया है।

सीरिया में इजरायली हवाई हमला, 36 सैनिकों की मौत
सीरिया में इजरायली हवाई हमला, 36 सैनिकों की मौत
user

नवजीवन डेस्क

सीरिया में इजरायली हवाई हमले में 36 सैन्यकर्मियों की मौत

सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में शुक्रवार तड़के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमलों में छत्तीस सीरियाई सैन्यकर्मी मारे गए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, इजरायल ने अलेप्पो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास जिब्रिन क्षेत्र में हिजबुल्लाह के गोदाम पर हमला किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि हमले लगभग तीन घंटे तक उत्तरी अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों में हुए।

इजरायली हवाई हमलों के कारण सीरियाई सैन्य कर्मियों की सबसे अधिक मौतें हुईं। निगरानीकर्ता ने कहा कि सफ़ीरा क्षेत्र में रक्षा कारखानों को भी निशाना बनाया गया। सीरियाई रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 1.45 बजे इजरायली सेना ने अलेप्पो के दक्षिण-पूर्व में अथरिया की दिशा से हवाई हमले शुरू किए, जिसमें अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों में कई ठिकानों को निशाना बनाया गया।

पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर घटकर 1 प्रतिशत हुई

औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन के कारण इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर घटकर केवल 1 प्रतिशत रह गई। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, धीमी वृद्धि दर सरकार की गलत नीतियों को दर्शाती है, जिससे बेरोजगारी बढ़ी है। देश की राष्ट्रीय लेखा समिति (एनएसी) के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान समग्र आर्थिक विकास दर 1 प्रतिशत रही।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी संस्था ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में दूसरी तिमाही के दौरान एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 0.84 प्रतिशत की गिरावट आई। सर्विस सेक्टर 0.01 प्रतिशत की वृद्धि पर लगभग स्थिर रहा। देश की जनसंख्या सालाना 2.6 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। इससे नीचे किसी भी विकास दर का मतलब है कि देश में गरीबी, बेरोजगारी और कुपोषण में वृद्धि होगी।

पाकिस्तान लंबे समय से आईएमएफ कार्यक्रम के अधीन है और सख्त राजकोषीय और मौद्रिक नीतियों को लागू कर रहा है। बढ़ती महंगाई ने व्यवसायों के साथ-साथ लोगों पर भी भारी असर डाला है, जिससे सामान खरीदने की उनकी क्षमता सीमित हो गई है।


UN अदालत ने इजरायल को गाजा को निर्बाध सहायता देने का आदेश दिया

हेग में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने इजरायल को आदेश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए कि गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी आबादी तक सभी तरह की बुनियादी सहायता पहुंचे। आईसीजे ने गुरुवार को अपने फैसले में कहा, "इजराइल को बिना किसी देरी के संयुक्त राष्ट्र के साथ पूर्ण सहयोग से, तत्काल आवश्यक बुनियादी सेवा और मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक और प्रभावी उपाय करने चाहिए।"

इनमें पूरे गाजा में फिलिस्तीनियों के लिए भोजन, पानी, बिजली, ईंधन, आश्रय, कपड़े, स्वच्छता के साथ-साथ चिकित्सा आपूर्ति और देखभाल शामिल है।" समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यह फैसला 26 जनवरी के फैसले से अलग है, जिसमें आईसीजे ने इजराइल को गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार के कृत्यों को रोकने के लिए हर संभव उपाय करने का आदेश दिया था।

29 दिसंबर 2023 को, दक्षिण अफ्रीका ने गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के संबंध में 1948 के जीनोसाइड कंवेशन के तहत इजरायल के खिलाफ कार्यवाही के लिए आईसीजे में एक आवेदन दायर किया था। अदालत ने कहा कि गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों की जिंदगी और खराब हो गई है, खास तौर से गाजा पट्टी में फिलीस्तीनियों को भोजन और अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की लंबे समय से व्यापक कमी के कारण।

मानसिक संकट से जूझ रहे बांग्लादेशी बच्चे को न्यूयॉर्क पुलिस ने मारी गोली

न्यूयॉर्क पुलिस ने "मानसिक संकट" से जूझ रहे एक बांग्लादेशी किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार किशोर ने उन पर कैंची से हमला किया था और उसके पास अपनी रक्षा के लिए उसे गोली मारने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। न्यूयॉर्क पुलिस गश्ती प्रमुख जॉन चेल ने बताया कि बुधवार दोपहर 19 वर्षीय विन रोज़ारियो ने आपातकालीन पुलिस लाइन को एक कॉल किया। चेल ने बताया कि पुलिस जब रोजारियो के घर पहुंची, तो उसने उन पर कैंची से हमला कर दिया। इस पर पुलिस ने उसे वश में करने के लिए टेसर का इस्तेमाल किया। लेकिन उसकी मां के हस्तक्षेप के कारण टेसर काम नहीं कर सका।

गौरतलब है कि टेसर एक विद्युत उपकरण है, जो किसी व्यक्ति को वश में करने के लिए बिजली के झटके देता है। चेल ने कहा, रोज़ारियो ने कैंची उठाई और पुलिस के पीछे आ गया, ऐसे में पुलिस के पास अपना बचाव करने के लिए उसे गोली मारने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। लेकिन, रोज़ारियो के भाई, 17 वर्षीय उश्तो ने पुलिस की बात का खंडन करते हुए कहा कि उसकी मां उसे पूरे समय पकड़ कर रखती थी। न्यूयॉर्क टाइम्स ने उश्तो के हवाले से कहा, "एक पुलिसकर्मी ने बंदूक निकाली और उसे गोली मार दी, जबकि मेरी मां अभी भी उसे गले लगाए हुए थी।"


चीनी कंपनियों ने पाकिस्तान में दासू, डायमर-भाषा डैम पर काम रोका

पाकिस्तान में चीनी कंपनियों ने तारबेला बांध के बाद दासू और डायमर-भाषा डैम पर भी काम रोक दिया है। चीनी कंपनी द्वारा निर्मित दासू हाइड्रोपावर स्टेशन परियोजना के वाहनों पर आतंकवादियों ने मंगलवार को हमला किया था, जिससे पांच चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई थी। जिस बस में चीनी इंजीनियर यात्रा कर रहे थे उसे बिशम इलाके में काराकोरम राजमार्ग पर विस्फोटक से भरे वाहन ने टक्कर मार दी थी।

द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों परियोजना पर काम कर रहे लगभग 991 चीनी इंजीनियरों ने परिचालन बंद कर दिया है। दोनों परियोजनाओं के स्थानीय कर्मचारियों को अगले आदेश तक घर पर रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, चीनी इंजीनियर अभी भी खैबर पख्तूनख्वा में मोहमंद बांध पर काम कर रहे हैं। चीनी कंपनी ने दासू बांध पर काम बंद कर दिया और स्थानीय कर्मचारियों को घर पर रहने के लिए कहा गया है।

जिला ऊपरी कोहिस्तान में 4,320 मेगावाट दासू बांध पर लगभग 741 चीनी और 6 हजार स्थानीय लोग काम कर रहे हैं। चीनी कंपनी ने डायमर-भाषा बांध (डीबीडी) पर भी काम बंद कर दिया। डायमर-भाषा बांध जलविद्युत उत्पादन के माध्यम से 4,800 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia