दुनियाः दक्षिण कोरिया में गिरफ्तार राष्ट्रपति को कोर्ट से राहत नहीं और पोप फ्रांसिस गिरे, बांह में चोट आई
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया कि युद्ध विराम समझौते की घोषणा के बाद से इजराइली हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए हैं। यमन के हौथी समूह ने लाल सागर में अमेरिका के हैरी ट्रूमैन विमानवाहक पोत पर नया हमला करने का दावा किया है।

दक्षिण कोरिया के गिरफ्तार राष्ट्रपति को कोर्ट से राहत नहीं
मार्शल लॉ लगाने के कारण महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के वकील अदालत से उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के अपने प्रयास में गुरुवार को विफल रहे। वकीलों ने सियोल मध्य जिला अदालत से उनकी रिहाई पर विचार करने को कहा था, लेकिन अदालत ने गुरुवार को उनकी याचिका खारिज कर दी।
एक दिन पहले यून को देश की राजधानी सियोल के निकट एक हिरासत केंद्र में ले जाया गया था। इससे पहले, उनसे पिछले महीने मार्शल लॉ लगाने के संबंध में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों ने 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। यून ने गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारियों द्वारा आगे पूछताछ से इनकार कर दिया, क्योंकि उनके वकीलों ने कहा कि जांच अवैध है।
राष्ट्रपति ने पिछले वर्ष तीन दिसंबर को मार्शल लॉ की घोषणा की थी। राष्ट्रपति के इस कदम ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया था। हालांकि मार्शल लॉ कुछ ही घंटों से समाप्त हो गया था लेकिन इसके बाद देश में राष्ट्रपति के खिलाफ असंतोष की भावना फैल गई थी और विपक्षी दल उनके खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई करने की मांग करने लगे थे।
गिरने के कारण पोप फ्रांसिस की बांह में चोट आई
पोप फ्रांसिस गुरुवार को गिर गये और उनकी बांह में चोट आई है। वेटिकन ने एक बयान में यह जानकारी दी। वेटिकन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि फ्रांसिस की बांह में फ्रैक्चर नहीं हुआ है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें एक ‘स्लिंग’ पहनने की सलाह दी गई है। इस घटना से पहले सात दिसंबर को भी पोप को ठुड्डी में चोट आई थी। फ्रांसिस (88) स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं और अक्सर व्हीलचेयर का सहारा लेते हैं।
संघर्ष विराम की घोषणा के बाद इजराइली हमलों में गाजा में 72 की मौत
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया कि युद्ध विराम समझौते की घोषणा के बाद से इजराइली हमलों में कम से कम 72 लोग मारे गए हैं। पिछले संघर्षों में, दोनों पक्षों ने अपनी ताकत दिखाने के लिए युद्ध विराम लागू होने से पहले अंतिम घंटों में सैन्य कार्रवाई तेज कर दी थी। मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार के हमलों के बाद के इन आंकड़ों में केवल गाजा शहर के दो अस्पतालों में लाए गए शवों की संख्या ही शामिल है, तथा वास्तविक संख्या संभवतः इससे अधिक है। मंत्रालय के पंजीकरण विभाग के प्रमुख जहीर अल-वहीदी ने कहा, ‘‘कल खूनी दिन था और आज और भी खूनी है।’’
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उनकी कैबिनेट संघर्ष विराम समझौते पर मुहर लगाने के लिए तब तक बैठक नहीं करेगी जब तक हमास ‘आखिरी समय में पैदा किए गए संकट’ की स्थिति को समाप्त नहीं कर देता। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रमुख मध्यस्थ कतर द्वारा इस समझौते पर पहुंचने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद नेतन्याहू ने संकेत देना शुरू कर दिया कि इस समझौते में कुछ समस्याएं हैं। बुधवार को घोषित इस समझौते से उम्मीद है कि गाजा में बंधक बनाए गए अनेक लोगों को रिहा किया जाएगा तथा लड़ाई रोकी जाएगी, जिससे 15 महीने से चल रहा युद्ध समाप्त हो जाएगा। इस युद्ध ने मध्य पूर्व को अस्थिर कर दिया है तथा विश्व भर में विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया।
यमन के हौथियों ने लाल सागर में अमेरिकी विमानवाहक पर किया हमला
यमन के हौथी समूह ने बुधवार को घोषणा की कि उसने क्रूज मिसाइलों और बम से लदे ड्रोन का उपयोग करके लाल सागर में यूएसएस हैरी ट्रूमैन विमानवाहक पोत पर नया हमला किया है। हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में हौथी सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा, "यह अभियान ऐसे समय में चलाया गया जब अमेरिकी सेना यमन के खिलाफ एक नए हवाई हमले की तैयारी कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आने के बाद से अमेरिकी विमानवाहक पर यह छठा हमला था। सरिया ने इजरायल और अमेरिकी सेना के खिलाफ हमले जारी रखने की कसम खाई, जब तक कि उनके शब्दों में, "गाजा पर युद्ध बंद नहीं हो जाता।"
हौथी टेलीविजन के अनुसार, अमेरिकी विमानवाहक पर हमला बुधवार तड़के हुआ। अमेरिकी सेना ने अभी तक इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, पिछले सप्ताह हौथियों ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने लाल सागर में यूएसएस हैरी ट्रूमैन को निशाना बनाया था। यह हमला कथित तौर पर नौ घंटे तक चला था। शुक्रवार को इजरायल ने कहा कि उसने अमेरिका के नेतृत्व वाले नौसैनिक गठबंधन के साथ मिलकर एक संयुक्त हवाई हमला किया, जिसमें हौथी के कब्जे वाली राजधानी सना, अमरान प्रांत और लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेदाह में एक बिजली स्टेशन और दो बंदरगाहों को निशाना बनाया गया। अल-मसीरा ने शुक्रवार के हमले में एक व्यक्ति की मौत और नौ लोगों के घायल होने की सूचना दी।
हौथी 2014 के अंत से उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण कर रहा है,जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार को राजधानी सना से बाहर कर दिया था। नवंबर 2023 से समूह ने इजरायल पर रॉकेट और ड्रोन हमले किए हैं और लाल सागर में "इजरायल से जुड़े" शिपिंग को बाधित किया है, जिससे इजरायल के साथ चल रहे संघर्ष के बीच फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त की जा सके। जवाब में, इज़रायल ने हौथी ठिकानों पर कई दौर के हवाई हमले किए हैं। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में अमेरिका के नेतृत्व वाले नौसैनिक गठबंधन ने समूह की गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से जनवरी 2024 से हौथी ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इसने हौथियों को अपने हमलों का विस्तार करके अमेरिकी युद्धपोतों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया है।
बराक ओबामा ने बाइडेन की तारीफ की
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राजनीति में 50 से अधिक वर्षों के लंबे करियर को समाप्त करते हुए देश को संबोधित करते हुए अपना विदाई भाषण दिया। इसके बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोरोना महामारी के समय जो बाइडेन के द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की। बराक ओबामा ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "चार साल पहले महामारी के बीच में, हमें एक ऐसे नेता की जरूरत थी जो राजनीति को किनारे रखकर सही काम करे। जो बाइडेन ने यही किया। ऐसे समय में जब हमारी अर्थव्यवस्था डगमगा रही थी, उन्होंने 1.7 करोड़ नई नौकरियों, ऐतिहासिक वेतन वृद्धि और कम स्वास्थ्य देखभाल लागत के साथ दुनिया की सबसे मजबूत रिकवरी को आगे बढ़ाया।"
बराक ओबामा ने आगे कहा, "उन्होंने हमारे देश के बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण और जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए ऐतिहासिक कानून पारित किया। मैं जो बाइडेन के नेतृत्व, उनकी मित्रता और इस देश के प्रति उनकी आजीवन सेवा के लिए आभारी हूं।" बता दें कि जो बाइडेन ने बुधवार को अपने विदाई भाषण में देश को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने गाजा में शांति का समझौता करा दिया है। उनके प्रशासन ने आठ महीने की लगातार वार्ता के बाद, हमास और इजरायल में युद्धविराम और बंधक समझौते को कराया। उन्होंने देश के लोगों से डोनाल्ड ट्रंप के तहत भविष्य में कुलीन वर्गों, दुष्प्रचार और एआई के खतरों के खिलाफ खड़े रहने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को महामारी से उत्पन्न गहरे संकट से बाहर निकालने में अपनी उपलब्धियों का जिक्र किया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia