दुनिया: पाक और चीन के बीच बड़ा परमाणु समझौता और कनाडा में नदी किनारे मिला लापता भारतीय छात्र का शव

पाकिस्तान और चीन के बीच 3.48 अरब डॉलर मूल्य की 1200 मेगावाट की चश्मा-5 (सी-5) परमाणु ऊर्जा परियोजना के लिए समझौता हुआ है। कनाडा पुलिस को नदी किनारे से एक भारतीय युवक का शव बरामद हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इजराइल मुफ्त कोविड परीक्षण करना बंद करेगा

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 एंटीजन परीक्षणों को रद्द करने की घोषणा की है। ये सुविधा तीन वर्षों से देश भर में मुफ्त दी जा रही थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल और दुनिया भर में महामारी में कमी के बीच, मंत्रालय ने कहा कि यह कोविड बीमारी को नियमित स्वास्थ्य प्रणाली के तहत उपचार करेगा।

मंत्रालय ने कहा कि 6 जुलाई से ये नया नियम प्रभावी होगा, और उस तारीख से, स्वास्थ्य रखरखाव संगठन चिकित्सा निर्णय के अनुसार, अपने बीमाधारकों के लिए कोरोनावायरस परीक्षण करेंगे।

पाक-चीन ने 3.4 अरब डॉलर की परमाणु ऊर्जा परियोजना के लिए किया समझौता

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मंगलवार को पाकिस्तान और चीन के बीच 3.48 अरब डॉलर मूल्य की 1200 मेगावाट की चश्मा-5 (सी-5) परमाणु ऊर्जा परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के साक्षी बने। चाइना नेशनल न्यूक्लियर कॉर्पोरेशन ओवरसीज लिमिटेड (सीएनओएस) के अध्यक्ष और पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग (पीएईसी) के सदस्य पावर मुहम्मद सईद उर रहमान ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

जियो न्यूज ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि परमाणु ऊर्जा परियोजना दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को शुरू करने का निर्णय लिया जा चुका है और प्रधानमंत्री के रूप में उनके पिछले कार्यकाल के दौरान मुख्य शर्तो पर सहमति बनी थी। हालांकि, सरकार ने इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया।


कनाडा में नदी किनारे मिला लापता भारतीय छात्र का शव

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कनाडा पुलिस को नदी किनारे से एक भारतीय युवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यह युवक गुजरात का रहने वाला है। पिछले सप्ताह 20 वर्षीय छात्र पश्चिमी मैनिटोबा शहर से लापता हुआ था। पुलिस ने बताया कि रविवार को ब्रैंडन शहर के पूर्व में राजमार्ग 110 पुल के पास एसिनिबोइन नदी के किनारे से 20 वर्षीय विश्व पटेल का शव बरामद हुआ था। बता दें कि युवक की पहचान की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक के रिश्तेदारों ने 16 जून की सुबह युवक के लापता होने की सूचना दी थी।

द ब्रैंडन सन ने बताया कि युवक वीडियो सर्विलांस में ग्रे कलर की होंडा सिविक से घर से बाहर जाता दिख रहा है। बता दें कि जिस दिन युवक लापता हुआ था। उसी शाम पुलिस को वाहन स्थानीय होम डिपो की पार्किंग में मिला था। एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने विश्व पटेल को रिवरबैंक डिस्कवरी सेंटर मैदान की ओर जाते हुए देखा था। बचाव अभियान के चलते 17 जून को पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह रिवरबैंक क्षेत्र में न जाएं।

चुनावी मोड में पाकिस्तान, चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू की

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पाकिस्तान चुनावी मोड में आ चुका है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।नेशनल असेंबली के साथ-साथ सिंध और बलूचिस्तान में प्रांतीय विधानसभाओं का कार्यकाल भी अगले दो महीने में समाप्त होने वाला है। पाकिस्तान चुनाव आयोग पाकिस्तान (ईसीपी) अक्टूबर में होने वाले आम चुनावों की तैयारी में जुट गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को आगामी आम चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। सूत्रों के अनुसार, राजा को बताया गया कि आवश्यक चुनाव सामग्री और मतपत्रों की खरीद का काम पूरा कर लिया गया है और उसका भंडारण सुनिश्चित कर लिया गया है। साथ ही मतदान केंद्रों की सूची का प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है, जिसे अधिसूचना के तुरंत बाद रिटर्निंग अधिकारियों को भेजा जाएगा। कानून के मुताबिक, मतदाताओं के पंजीकरण, बहिष्करण और सत्यापन की आखिरी तारीख 13 जुलाई है।


नई आयात नीति के बीच पाकिस्तान की प्रमुख मोटर कंपनी ने बंद किए संयंत्र

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पाक सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड ने 22 जून से 8 जुलाई तक अपने मोटरसाइकिल और चौपहिया संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है। सभी आयातों के लिए पूर्व अनुमोदन लेने के कारण खेपों की निकासी और मालसूची स्तरों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

कंपनी ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) द्वारा शुरू की गई नई आयात नीति, पूरी तरह से नॉक-डाउन किट के आयात की पूर्व स्वीकृति लेना अनिवार्य बनाने से कंपनी के इन्वेंट्री स्तर पर बड़ा प्रभाव पड़ा है।

पाक सुजुकी को अपने उत्पादन और बिक्री के मामले में भी बड़ा नुकसान हो रहा है, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान इसी अवधि में 11एमएफवाई23 में कम से कम 134,270 इकाइयों से कम से कम 54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,354 इकाइयों की गिरावट दर्ज की गई थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia