दुनिया: पाकिस्तान की संसद और सुप्रीम कोर्ट में टकराव और म्यांमार में ड्रोन हमले में बच्चों समेत 8 की मौत

पाकिस्तान की संसद और न्यायपालिका के बीच गतिरोध हो गया है। म्यांमार के सागैंग क्षेत्र में ड्रोन हमले में पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाक सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय बैंक को चुनाव के लिए धन जारी करने का दिया आदेश

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) को पंजाब प्रांत के चुनावों के लिए धन जारी करने का आदेश दिया, जिससे संघीय सरकार के साथ मतभेद और गहरा गया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) उमर अता बंदियाल, न्यायमूर्ति एजाज उल अहसन और न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर की तीन सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने सूत्रों के अनुसार इन-चैंबर सुनवाई के बाद निर्देश जारी किए।

4 अप्रैल को, शीर्ष अदालत ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) को 14 मई को पंजाब प्रांत में चुनाव कराने और संघीय सरकार को 10 अप्रैल तक चुनावी निकाय को 21 अरब रुपये की राशि प्रदान करने का निर्देश दिया।

टकराव की राह पर पाकिस्तान की संसद और सुप्रीम कोर्ट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

 पाकिस्तान की संसद और न्यायपालिका के बीच गतिरोध हो गया है। सत्तारूढ़ गठबंधन ने सर्वोच्च न्यायालय (प्रैक्टिस एंड प्रोसीजर बिल) विधेयक 2023 को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के लिए गठित आठ सदस्यीय पीठ को खारिज कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। द न्यूज ने बतायाख् दूसरी ओर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम निषेधाज्ञा का प्रयोग करते हुए, सुप्रीम कोर्ट (प्रैक्टिस एंड प्रोसीजर बिल) 2023 के संचालन पर रोक लगा दी, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश की स्वत: संज्ञान लेने और बेंच गठित करने की शक्तियों को कम करना है।

पीडीएम गठबंधन सरकार ने एक बयान जारी करते हुए विवादास्पद बताते हुए आठ सदस्यीय पीठ को खारिज कर दिया। द न्यूज ने बताया कि संघीय सरकार में सहयोगियों ने संसद के अधिकार को छीनने और इसके संवैधानिक दायरे में हस्तक्षेप करने के प्रयासों का विरोध करने का संकल्प लिया।


कच्चे तेल की मांग रिकॉर्ड स्तर की ओर

फोटो: IANS
फोटो: IANS

 विकासशील देशों में चीन की अर्थव्यवस्था में उछाल से इस साल कच्चे तेल की वैश्विक मांग 10.19 करोड़ बैरल प्रति दिन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकती है। द गार्जियन में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने 2023 के लिए दैनिक औसत मांग पिछले साल की तुलना में 20 लाख बैरल प्रति दिन अधिक रहने का अनुमान जारी किया है। आईईए की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार सुबह एक बैरल तेल की कीमत 85.62 डॉलर से बढ़कर 86.10 डॉलर हो गई।

ब्रितानी अखबार ने बताया कि एजेंसी ने चेतावनी दी है कि दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातकों द्वारा अपने उत्पादन में कटौती के हालिया फैसलों से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे विकसित देशों में मुद्रास्फीति को कम करने और आर्थिक विकास को फिर से स्थापित करने के प्रयासों को झटका लगा सकता है। आईईए ने कहा, यह आर्थिक सुधार और विकास के लिए बुरा संकेत है। बुनियादी जरूरतों के लिए बढ़ी हुई कीमतों से जूझ रहे उपभोक्ताओं को अब अपने बजट को और भी कम करना होगा।

दक्षिण कोरिया, जापान 5 साल बाद संयुक्त सुरक्षा वार्ता आयोजित करेंगे

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सोल के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण कोरिया और जापान के राजनयिक और रक्षा अधिकारी पांच साल में पहली बार अगले सप्ताह संयुक्त वार्ता करेंगे। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि, सोल में सोमवार को होने वाली महानिदेशक स्तर की नीति परामर्श बैठक दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के विवादों से घिरे संबंधों को सुधारने और पिछले महीने शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत होने के बाद हो रही है।

दक्षिण कोरिया का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय में एशिया और प्रशांत मामलों के महानिदेशक सेओ मिन-जंग और रक्षा मंत्रालय में अंतर्राष्ट्रीय नीति के उप महानिदेशक वू क्यूंग-सियोक करेंगे। उनके जापानी समकक्ष एशियाई और महासागरीय मामलों के महानिदेशक ताकेहिरो फुनाकोशी और रक्षा नीति ब्यूरो के उप महानिदेशक अत्सुशी एंडो हैं।


म्यांमार में ड्रोन हमले में बच्चों समेत 8 की मौत

म्यांमार के सागैंग क्षेत्र में ड्रोन हमले में पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए, म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार- ड्रोन से किया गया बम हमला गुरुवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:40 बजे सागाईंग क्षेत्र के सागैंग कस्बे के गांव में सरकारी स्कूल के पास हुआ।

बताया गया कि पारंपरिक थिंग्यान जल उत्सव की पूर्व संध्या पर हमले में ड्रोन द्वारा चार बम गिराए गए। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं, जो पारंपरिक थिंगयान जल उत्सव मना रहे थे।
उसी दिन, पूर्वी म्यांमार के शान राज्य के लशियो शहर में भी एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia