दुनियाः ईरान में रईसी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब और अमेरिका में हादसे में भारतीय मूल के तीन छात्रों की मौत

फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी ने गाजा पट्टी के दक्षिण में रफा में भोजन वितरण कार्यक्रम को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। भारत में लापता हुए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गई है।

ईरान में रईसी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
ईरान में रईसी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
user

नवजीवन डेस्क

ईरान में इब्राहिम रईसी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को बुधवार को तेहरान में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। तेहरान में दिवंगत लोगों के ताबूतों के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने जनाजे की नमाज (प्रार्थना सभा) का नेतृत्व किया। इसके बाद अंतिम यात्रा तेहरान यूनिवर्सिटी से फ्रीडम स्क्वायर की ओर बढ़ी।

रविवार को उत्तर-पश्चिमी ईरान के एक पहाड़ी इलाके में इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों की मौत हो गई थी। अयातुल्ला अली खामेनेई ने इब्राहिम रईसी की मौत पर देश में पांच दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की, जो शुक्रवार को समाप्त होगा। आईआरएनए की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार के अंतिम संस्कार समारोह में कई उच्च पदस्थ राजनीतिक और सैन्य प्रतिनिधियों के साथ-साथ विदेशी गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। इब्राहिम रईसी को गुरुवार (23 मई) को उनके गृह नगर मशहाद में शिया इस्लाम के आठवें इमाम इमाम रजा की दरगाह के पास दफनाया जाएगा।

अमेरिका में सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल के तीन छात्रों की मौत

अमेरिकी राज्य जॉर्जिया में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार कार पलट जाने से तीन भारतीय-अमेरिकी छात्रों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान श्रिया अवसारला, अन्वि शर्मा और आर्यन जोशी के रूप में की गई है, जो पिछले सप्ताह अल्फारेटा में वेस्टसाइड पार्कवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में सवार थे। घटनास्थल पर मौजूद सबूतों के आधार पर, यह माना जा रहा है कि चालक ने अपनी कार से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद कार पलट गई।

कार में सवार दो लोग- जोशी और अवसारला घटनास्थल पर मृत पाए गए। बाकी तीन लोगों को इलाज के लिए नॉर्थ फुल्टन अस्पताल ले जाया गया। अल्फारेटा पुलिस ने एक बयान में कहा कि शर्मा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र और वाहन चालक रित्वक सोमपल्ली तथा अल्फारेटा हाई स्कूल के छात्र मोहम्मद लियाकत की पहचान घायल हुए अन्य दो छात्रों के रूप में की गई। बयान के मुताबिक, सभी की उम्र 18 साल थी।


सुरक्षा स्थिति के कारण रफा में यूएन एजेंसी ने रोका भोजन वितरण कार्यक्रम

फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने गाजा पट्टी के दक्षिण में रफा में भोजन वितरण कार्यक्रम को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इसका मुख्य कारण खराब सुरक्षा स्थिति है। मिस्र की सीमा पर रफा में इजरायली सैन्य अभियान जारी है। एक सैन्य प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आतंकवादी ढांचे को एक बार फिर नष्ट कर दिया गया है और सुरंगों में हथियारों के भंडार की खोज की गई है। इजरायल से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सहायता सामग्री लेकर 403 लॉरियां गाजा पट्टी पहुंची थी।

युद्ध की शुरुआत के बाद से, इजरायली अधिकारियों का कहना है कि 572,000 टन से अधिक भोजन सामग्री वितरित की गई है। गाजा युद्ध 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए नरसंहार के बाद शुरू हुआ था। आतंकवादी हमले में लगभग 400 सैनिकों सहित 1,200 से अधिक लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोगों को गाजा पट्टी में बंधक बना लिया गया था। गाजा पट्टी पर इजरायली हमले में 35,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। लगभग 80,000 लोग घायल हुए हैं। अनुमान है कि गाजा में 80 प्रतिशत से अधिक आवास नष्ट हो गए हैं, और अधिकांश क्षेत्र रहने लायक नहीं रह गया है।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को अयोग्य ठहराने संबंधी अर्जी खारिज

पाकिस्तान की एक अदालत ने 2018 के आम चुनाव में पर्चा दाखिल करते वक्त अपनी कथित बेटी टायरियन व्हाइट की जानकारी छुपाने के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अयोग्य ठहराये जाने संबंधी अर्जी खारिज कर दी है। ‘डॉन’ अखबार के मुताबिक करीब एक साल के अंतराल पर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मामले की सुनवाई की। खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (पीटीआई) ने 2018 के आम चुनाव में जीत हासिल की थी और क्रिकेट से राजनीति में आए खान अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे।

खबर के मुताबिक, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज करते हुए रेखांकित किया कि तीन न्यायाधीशों की पीठ पहले ही मामले को खारिज कर चुकी है। न्यायमूर्ति तारिक महमूद जहांगीरी ने पिछले साल दी गई दो न्यायधीशों का तार्किक फैसला पढ़ा और कहा कि मामला पहले ही खारिज किया जा चुका है। मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक ने मामले की सुनवाई कर रही अदालत की तीन-सदस्यीय पीठ को 10 मई, 2023 को विघटित कर दिया था, जब अदालत की वेबसाइट पर तीन में से दो न्यायाधीशों की याचिका खारिज करने की राय अपलोड की गयी थी।


भारत में लापता हुए बांग्लादेशी सांसद की कोलकाता में हत्या

भारत में लापता हुए बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या कर दी गयी और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को यहां यह घोषणा की। इमरान खान ने संवाददाताओं से कहा, ''भारत में लापता हुए आवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता के एक फ्लैट में हत्या कर दी गयी।'' उन्होंने कहा, ''अभी तक हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, हत्या में शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं। यह एक सुनियोजित हत्या थी।''

'द डेली स्टार' की खबर के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश पुलिस ने 56 वर्षीय सांसद की हत्या के संबंध नें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मंत्री ने शव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ''हम आपको जल्द ही हत्या के मकसद की जानकारी देंगे।'' मंत्री के मुताबिक, भारत की पुलिस मामले में सहयोग कर रही है। खबर के मुताबिक, तीन बार के सांसद और आवामी लीग के कालीगंज उपजिला इकाई के अध्यक्ष अनार इलाज के लिए 12 मई को भारत एक निजी दौरे पर गए थे। उत्तर कोलकाता के बरानगर थाने में 18 मई को उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गयी थी। समाचार पोर्टल वने यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सांसद की मौत पर हैरानी और दुख प्रकट किया है। अनार जेनाइदह-4 संसदीय क्षेत्र से आवामी लीग के सांसद थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia