दुनिया: 'चुनावों में धांधली', पाक को मदद रोकने के लिए IMF को लिखेंगे इमरान और वेनेजुएला में खदान ढहने से 15 की मौत

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को पत्र लिखकर 'चुनावों में धांधली' के मद्देनजर उससे पाकिस्तान को समर्थन बंद करने की मांग करेंगे। पार्टी नेता अली जफर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

'चुनावों में धांधली' के बाद पाकिस्तान को मदद रोकने के लिए आईएमएफ को लिखेंगे इमरान

 पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को पत्र लिखकर 'चुनावों में धांधली' के मद्देनजर उससे पाकिस्तान को समर्थन बंद करने की मांग करेंगे। पार्टी नेता अली जफर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

जियो न्यूज के अनुसार, जफर ने रावलपिंडी के अदियाला जेल में इमरान खान से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को बताया, “इमरान खान आज आईएमएफ को एक पत्र जारी करेंगे। आईएमएफ, ईयू और अन्य संगठनों के चार्टर में कहा गया है कि वे किसी देश में तभी काम कर सकते हैं या उसे ऋण दे सकते हैं, जब वहां अच्छा प्रशासन हो।"

ज़फ़र ने दावा किया कि उनके चार्टर का "सबसे महत्वपूर्ण खंड" यह है कि एक देश लोकतांत्रिक होना चाहिए। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "अगर वहां लोकतंत्र नहीं है, तो न तो ये संस्थाएं ऐसे देशों में काम कर सकती हैं और न ही उन्हें काम करना चाहिए।

ब्रिक्स को नवोदित बाजारों और विकासशील देशों की व्यापक मान्यता मिली है : चीनी विदेश मंत्रालय

दुनिया: 'चुनावों में धांधली', पाक को मदद रोकने के लिए IMF को लिखेंगे इमरान और वेनेजुएला में खदान ढहने से 15 की मौत

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने गुरुवार को नियमित प्रेस वार्ता में बताया कि वर्तमान विश्व में खतरा व चुनौती निरंतर उभर रही है। विकासशील देशों की एकता व प्रगति का अनुसरण करने, बाहरी दखलंदाजी का विरोध करने और संयुक्त रूप से सशक्तीकरण पूरा करने की समान अभिलाषा दिन ब दिन बढ़ रही है।

इसी कारण ब्रिक्स सहयोग तंत्र को नवोदित बाजारों और विकासशील देशों की व्यापक मान्यता मिली है, जो अंतरराष्ट्रीय मामले में एक सक्रिय, स्थिर और प्रगतिशील शक्ति बन गयी है।

रिपोर्ट के अनुसार वेनेजुला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो मोरोस ने हाल ही में कहा कि युद्ध, हस्तक्षेप, जातीय नरसंहार तथा नस्लीय श्रेष्ठता वाली पुरानी उपनिवेश विश्व की जगह ब्रिक्स देशों के नेतृत्व वाली नयी दुनिया ले रही है।


वेस्ट बैंक में हाईवे पर गोलीबारी में एक की मौत, आठ घायल

दुनिया: 'चुनावों में धांधली', पाक को मदद रोकने के लिए IMF को लिखेंगे इमरान और वेनेजुएला में खदान ढहने से 15 की मौत

येरूशलम में कब्जे वाले वेस्ट बैंक के पास गुरुवार को हुई गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। इजरायली पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली पुलिस ने कहा कि तीन बंदूकधारियों ने ए-ज़ाइम चेकपॉइंट के पास बस्ती के पास ट्रैफिक में इंतजार कर रही कारों पर गोलीबारी की।

सुरक्षा बलों ने बंदूकधारियों को घटनास्थल पर ही गोली मार दी। आठ घायलों में से दो की हालत गंभीर है। आपातकालीन सेवाओं ने स्थानीय मीडिया को इसकी पुष्टि की है।

वेनेजुएला में खदान ढहने से 15 की मौत

दुनिया: 'चुनावों में धांधली', पाक को मदद रोकने के लिए IMF को लिखेंगे इमरान और वेनेजुएला में खदान ढहने से 15 की मौत

वेनेजुएला के बोलिवर राज्य के ला परागुआ में खदान ढहने से 15 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि फंसे हुए खनिकों को खोजने के लिए खोज और बचाव दल मौके पर हैं।

निकोलस मादुरो ने कहा, "हमने बोलिवर राज्य के गवर्नर एंजेल मार्कानो के साथ मिलकर सभी नागरिक सुरक्षा टीमों को तुरंत मौके भेज दिया, बचाव कार्य जारी है।"

प्रारंभिक जांच के अनुसार, ड्रिलिंग के बाद खदान ढह गई।


यमन सरकार ने की वाणिज्यिक जहाज पर हमले के लिए हौथी विद्रोहियों की निंदा

दुनिया: 'चुनावों में धांधली', पाक को मदद रोकने के लिए IMF को लिखेंगे इमरान और वेनेजुएला में खदान ढहने से 15 की मौत
ians

यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार ने युद्धग्रस्त यमन के लिए 40 हजार टन अनाज ले जा रहे एक वाणिज्यिक जहाज पर हौथी समूह के हमले की कड़ी निंदा की है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सबा समाचार एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में, सरकार ने बुधवार को कहा कि सी चैंपियन नाम के जहाज पर हौथी बलों ने सोमवार को अर्जेंटीना से दक्षिणी यमन के अदन बंदरगाह की ओर जाते समय गोलीबारी की।

हौथी घोषणा के अनुसार, हमला दो बैलिस्टिक मिसाइलों से किया गया था। सरकार ने कहा कि जहाज 40 हजार टन अनाज ले जा रहा था, इसमें से 9,229 टन मक्का अदन के लिए भेजा गया था। बाकी को होदेइदाह के हौथी-नियंत्रित बंदरगाह पर अनलोड किया जाना था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia