दुनिया: इटली के मिलान में खड़ी वैन में धमाका और सूडान की राजधानी में फिर हिंसक झड़पें

इटली में मिलान के पोर्टा रोमाना इलाके में गुरुवार सुबह एक वैन में विस्फोट हो गया। धमाके से लगी आग की चपेट में कई वाहन आ गए। सूडानी सैन्य बल (एसएएफ) और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच हिंसक झड़पें फिर शुरू हो गई हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

हेलसिंकी के पास पुल गिरने से 27 लोग घायल

फोटो: IANS
फोटो: IANS

फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के पश्चिमी इलाके एस्पू में गुरुवार को एक पैदल यात्री पुल के गिर जाने से कम से कम 27 लोग घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं। स्थानीय बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हेलसिंकी रीजन हेल्थ डिस्ट्रिक्ट (एचयूएस) ने मीडिया को बताया कि 15 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि घायलों में ज्यादातर छात्र हैं और उनमें से से कुछ की हालत गंभीर है।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

इटली के मिलान में खड़ी वैन में धमाका, कई वाहन जलकर राख हुए

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इटली में मिलान के पोर्टा रोमाना इलाके में गुरुवार सुबह एक वैन में विस्फोट हो गया। धमाके से लगी आग की चपेट में कई वाहन आ गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। इतालवी मीडिया के अनुसार, इस घटना में पांच कारें और चार मोपेड जलकर राख हो गईं। वैन में गैस सिलेंडर भरे हुए थे, तभी उसमें विस्फोट हो गया। इसके बाद कई और धमाके हुए।

जिस क्षेत्र में ये धमाके हुए हैं उस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। घटना के बाद पास के एक स्कूल और नर्सिंग होम को खाली करा लिया गया है।


गिलगित बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद इस्लामाबाद में नजरबंद : पीटीआई

फोटो: IANS
फोटो: IANS

 पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने आरोप लगाया है कि गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद को इस्लामाबाद में 'घर में नजरबंद' रखा गया है। डॉन रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी ने एक ट्वीट में कहा कि सरकार ने अपने होश खो दिए हैं क्योंकि वह सत्ता के नशे में थी। इसने खेद व्यक्त किया कि अन्य प्रांतों में गैर-निर्वाचित मुख्यमंत्री आदेश जारी कर रहे थे, जबकि लोगों द्वारा चुने गए एक सीएम को घर में नजरबंद कर दिया गया था।

डॉन रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई नेता मुराद सईद ने चेतावनी दी है कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आज रिहा नहीं किया गया तो पार्टी इस्लामाबाद तक मार्च निकालेंगे।

अपेक्षाकृत शांति के बाद सूडान की राजधानी में फिर हिंसक झड़पें

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कुछ दिनों की अपेक्षाकृत शांति के बाद राजधानी खार्तूम में सूडानी सैन्य बल (एसएएफ) और अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच हिंसक झड़पें फिर शुरू हो गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार को खार्तूम और अल-हलफाया पुल के आसपास भीषण संघर्ष हुआ जो राजधानी के निकटवर्ती शहरों बहरी और ओमडुरमैन को जोड़ता है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ द्वारा प्राप्त वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि सेना बहरी के उत्तर में आरएसएफ सैन्य चौकियों के खिलाफ गहन हवाई बमबारी कर रही है और मुख्य सड़कों पर सेना के काफिले तैनात कर रही है। एसएएफ ने एक बयान में पुष्टि की कि उसने बहरी में एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया। उसने कहा कि इस अभियान में विद्रोही मिलिशिया के सैकड़ों सदस्यों की मौतें हुईं, दर्जनों सशस्त्र वाहन नष्ट हो गए और क्षेत्र में कई दुश्मन चौकियां समाप्त हो गईं।


500 भारतीय कैदियों को रिहा करेगा पाकिस्तान

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पाकिस्तानी अधिकारियों ने 500 भारतीय कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है, जिनमें से 499 मछुआरे हैं। इन्होंने जेल की सजा पूरी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को ये बात कही गई। भारतीय कैदियों को कई चरणों में जेलों से रिहा किया जाएगा। एआरवाई न्यूज ने बताया कि 200 कैदियों का पहला जत्था मलिर जिला जेल से गुरुवार को रिहा किया जाएगा और लाहौर भेजा जाएगा।

एआरवाई न्यूज ने बताया कि ईधी फाउंडेशन रिहा किए गए भारतीय नागरिकों को ट्रेन से लाहौर ले जाने की सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें शुक्रवार को वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। 200 भारतीय मछुआरों के एक और जत्थे को कराची की जेलों से 2 जून को रिहा किया जाएगा। उनके भी भारत भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia