दुनियाः तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री भारत पहुंचे और बुशरा बीबी को अडियाला जेल भेजने का आदेश

गाजा में एक बुजुर्ग इजरायली बंधक की मौत हो गई। हमास ने कहा कि उसे अस्पतालों पर इजरायली हमलों के कारण इलाज नहीं मिला, जिस कारण उसकी मौत हो गई। दक्षिण ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में आए तूफान के बाद बाढ़ से मरने वालों की संख्या 90 पहुंच गई है।

तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री भारत पहुंचे
तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री भारत पहुंचे
user

नवजीवन डेस्क

मालदीव के विदेश मंत्री मूसा आज पहुंचेंगे भारत

मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर अपनी पहली द्विपक्षीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार रात नयी दिल्ली पहुंचे हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के करीब छह महीने पहले पदभार संभालने पर दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आने के बाद से मालदीव से यह पहली उच्च-स्तरीय यात्रा है।विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आठ से 10 मई तक अपनी यात्रा के दौरान, जमीर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे तथा मालदीव और भारत के बीच दीर्घकालिक साझेदारी को प्रगाढ़ और विस्तारित करने पर चर्चा करेंगे।

पदभार संभालने के बाद से विदेश मंत्री जमीर की यह पहली आधिकारिक यात्रा है। जमीर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अपनी पहली द्विपक्षीय आधिकारिक यात्रा पर नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहा हूं। अपने समकक्ष विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिलने तथा दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए मालदीव और भारत के बीच सहयोग को प्रगाढ़ करने एवं आगे बढ़ाने पर चर्चा के लिए उत्सुक हूं।’’

मुइज्जू द्वारा मालदीव में तीन विमानन प्लेटफॉर्म का संचालन करने वाले लगभग 90 भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी पर जोर देने के बाद द्विपक्षीय संबंधों में तनाव में आ गए। भारत ने अपने ज्यादातर सैन्यकर्मियों को वापस बुला लिया है। राष्ट्रपति मुइज्जू ने अपने देश से सभी भारतीय सैनिकों की वापसी के लिए 10 मई की समय सीमा निर्धारित की है। नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था, ‘‘मालदीव हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का प्रमुख समुद्री पड़ोसी है और विदेश मंत्री जमीर की यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलने की उम्मीद है।’’

अदालत ने बुशरा बीबी को अडियाला जेल भेजने का आदेश दिया, इमरान वहीं हैं बंद

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को बड़ी कानूनी जीत मिली है। देश के एक उच्च न्यायालय ने बुधवार को आदेश जारी कर कहा कि बुशरा को अडियाला जेल स्थानांतरित किया जाए, जहां इमरान खान सजा काट रहे हैं। दो मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद बुशरा बीबी को इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान की हवेली बनिगाला में ही कैद कर दिया गया था, जबकि 71 वर्षीय खान को रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में रखा गया है। निजी आवास को ही उप-जेल घोषित किया गया था।

बुशरा ने उन्हें बनिगाला में रखने के निर्णय के खिलाफ इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब ने पिछले सप्ताह मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने अपने आदेश में बनिगाला को एक उप-जेल घोषित करने की अधिसूचना को ‘‘अमान्य’’ करार दिया और बुशरा को अडियाला जेल स्थानांतरित करने का आदेश दिया। बुशरा को एक अन्य मामले में सुनवाई के लिए बुधवार को अडियाला जेल ले जाया गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कब जेल में स्थानांतरित किया जाएगा। इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत द्वारा तोशाखाना मामले में उन्हें और खान को 14 साल की सजा सुनाए जाने के बाद इस साल 31 जनवरी को बुशरा को गिरफ्तार किया गया था।


ब्राजील में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 हुई

दक्षिण ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में आए तूफान ने तबाही मचाई हुई है। बुधवार को बीते 24 घंटों में तूफान से पांच और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 पहुंच गई। इसकी जानकारी राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उरुग्वे और अर्जेंटीना की सीमा से लगे राज्य में रिकॉर्ड बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते 132 लोग लापता हो गए और 361 घायल हो गए। पिछले आठ दिनों में 200,000 से ज्यादा निवासियों को अपना घर छोड़ना पड़ा।

राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, राजधानी पोर्टो एलेग्रे सहित राज्य के 497 शहरों में से 388 में 1.4 मिलियन से ज्यादा लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं। शहर की 85 प्रतिशत से ज्यादा आबादी की पीने योग्य पानी तक पहुंच बंद हो गई है, जिसके चलते अधिकारियों को आपूर्ति में कटौती करनी पड़ी है। राज्य भर में 790 स्कूल बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और 388 को नुकसान पहुंचा है और अन्य 52 स्कूल लोगों को आश्रय दे रहे हैं, जिसके चलते कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने आपदा स्थलों का दौरा किया और संघीय सहायता का वादा किया है।

गाजा में इलाज नहीं मिलने से बुजुर्ग इजरायली बंधक की मौत

गाजा में एक इजरायली बुजुर्ग बंधक की मौत हो गई। हमास का कहना है कि उसे एन्क्लेव में अस्पतालों पर इजरायली हमलों के बीच इलाज नहीं मिला, जिस कारण उसकी मौत हो गई।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने मंगलवार को एक बयान में कहा, " गाजा पट्टी में हमलों में अस्पतालों के नष्ट होने के कारण बुजुर्ग महिला जूडी फेनस्टीन को गहन चिकित्सा देखभाल नहीं मिली, जिससे उसकी मौत हो गई।"

आधिकारिक इजरायली आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने दक्षिणी इजराइल पर हमला किया था। जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजरायल की सेना ने गाजा में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला शुरू किया। रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में इजरायली सेना के हमलों में 34,500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 78,000 से अधिक घायल हुए हैं।


गाजा युद्धविराम वार्ता के लिए हमास और इजरायली प्रतिनिधिमंडल काहिरा पहुंचा

मिस्र गाजा पट्टी में युद्धविराम तक पहुंचने के उद्देश्य से काहिरा में हमास, इजरायल, कतर और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी कर रहा है। मिस्र के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि मंगलवार दोपहर को काहिरा पहुंचे इजरायली प्रतिनिधिमंडल में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी के सदस्य शामिल थे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में कहा कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आदेश दिया था कि हमारे बंधकों की रिहाई के लिए जरूरी शर्तों पर दृढ़ रहना जारी रखें। हालांकि, उन्होंने कहा कि मिस्र और कतर के मध्यस्थों की मध्यस्थता और सोमवार को हमास के स्वीकृत युद्धविराम प्रस्ताव, इज़रायल की जरूरी आवश्यकताओं से कम था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र व्यापक संघर्ष विराम तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। एक सूत्र ने कहा कि मिस्र संकट को रोकने के लिए विभिन्न पक्षों के साथ संचार में लगा हुआ है। इजरायली सेना ने मंगलवार को गाजा के दक्षिणी शहर राफा में एक सैन्य अभियान शुरू किया, जहां पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल का आक्रमण शुरू होने के बाद से 10 लाख से अधिक आंतरिक रूप से विस्थापित फिलिस्तीनियों ने शरण मांगी है। फिलिस्तीन आधिकारिक समाचार एजेंसी वफा के अनुसार, मंगलवार सुबह से राफा पर इजरायल के हमलों में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं। वहीं मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल और हमास दोनों से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने का आह्वान किया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia