दुनियाः हमास ने गाजा में मानवीय संकट की चेतावनी दी और पाकिस्तान में पोलियो टीम पर हमला, जवान की हत्या

रूस के कई एयरपोर्ट पर सुरक्षा कारणों से अस्थायी उड़ान प्रतिबंध लगाए गए हैं। सीरिया के एक उत्तरी शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को एक कार बम विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

हमास ने गाजा में मानवीय संकट की चेतावनी दी और पाकिस्तान में पोलियो टीम पर हमला, जवान की हत्या
हमास ने गाजा में मानवीय संकट की चेतावनी दी और पाकिस्तान में पोलियो टीम पर हमला, जवान की हत्या
user

नवजीवन डेस्क

हमास ने गाजा में मानवीय संकट की चेतावनी दी

हमास ने गाजा पट्टी को "आपदा क्षेत्र" घोषित किया है और कहा है कि यहां अभूतपूर्व तबाही हो रही है, जिससे 24 लाख से अधिक लोगों के जीवन को खतरा है। इस विनाश से सभी मौजूदा संसाधन खत्म हो चुके हैं। हमास के मीडिया कार्यालय ने बताया कि गाजा में 61,709 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से 47,487 की अस्पतालों में मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 14,222 लोग मलबे में लापता हैं। बयान में यह भी कहा गया कि घायलों की संख्या 111,588 तक पहुंच चुकी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध के कारण 20 लाख से अधिक फिलिस्तीनियों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। इनमें से कई को बार-बार भागने की स्थिति का सामना करना पड़ा है।

कार्यालय ने बताया कि युद्ध में 450,000 घरों को नुकसान हुआ, जिनमें से 170,000 पूरी तरह से नष्ट हो गए। इस युद्ध ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को भी बुरी तरह प्रभावित किया, जिसके कारण 34 अस्पतालों और 80 स्वास्थ्य केंद्रों को बंद करना पड़ा। बयान में बताया गया कि औद्योगिक, वाणिज्यिक, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और संचार क्षेत्रों के नुकसान के कारण 50 अरब डॉलर से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हुआ है। बयान में चेतावनी दी गई कि गाजा में चल रही इजरायली नाकाबंदी के कारण हालात और खराब हो रहे हैं, जिससे खाने, पानी और दवाइयों की कमी हो गई है और सैकड़ों हजारों लोगों की जान खतरे में है।

इसने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से तुरंत मदद भेजने और अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। कार्यालय ने इजरायल पर अमेरिका के समर्थन से "संगठित युद्ध अपराध" करने का आरोप भी लगाया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने की मांग की। 15 महीने के जबरन विस्थापन के बाद, हजारों फिलिस्तीनियों ने गाजा शहर और तटीय क्षेत्र के उत्तरी हिस्सों में अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया था। समझौते के तहत, इजरायल ने विस्थापित लोगों को उत्तरी गाजा पट्टी में अपने घरों पर लौटने की अनुमति दी है।

पाकिस्तान में पोलियो टीम पर हमला, जवान की हत्या

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार सुबह अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9:20 बजे खैबर जिले में हुई, जहां पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को निशाना बनाया गया। सूत्रों ने बताया कि हमलावर पुलिसकर्मी की सबमशीन गन छीनकर मौके से भाग गए। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है। हालांकि, सूत्रों ने संकेत दिया कि इस क्षेत्र में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े गुटों सहित आतंकवादी समूहों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर हमले की जांच शुरू कर दी। अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान दुनिया के आखिरी दो पोलियो-स्थानिक देशों में से एक बना हुआ है। देश में पोलियोवायरस के मामलों में चिंताजनक उछाल आया है, 2024 में इस अपंग करने वाली बीमारी के 73 मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ वर्षों में देश में पोलियो वायरस के प्रसार को संभालने में पाकिस्तान सरकार की निरंतर नाकामी पर सवाल उठते रहे हैं, खासकर खैबर पख्तूनख्वा (केपी) और बलूचिस्तान के अशांत प्रांतों में, जहां पोलियो टीकाकरण अभियानों पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया गया। यहां तक ​​कि स्वास्थ्य कर्मियों को निशाना भी बनाया गया।


रूस के कई हवाई अड्डों पर उड़ान प्रतिबंध लागू

रूस के कई एयरपोर्ट पर सुरक्षा कारणों से अस्थायी उड़ान प्रतिबंध लगाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, आस्ट्राखान, कजान, उल्यानोवस्क, निजनेकमस्क और सारातोव हवाई अड्डों पर विमानों के आने-जाने पर रोक लगाई गई है। रूसी संघीय वायु परिवहन एजेंसी के प्रतिनिधि आर्टेम कोरेन्याको ने बताया कि यह कदम नागरिक विमान संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि विमान चालक दल, हवाई यातायात नियंत्रक और एयरपोर्ट सर्विस उड़ानों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही हैं और सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। इस फैसले की वजह हाल ही में हुई सुरक्षा घटनाएं हैं।

आस्ट्राखान क्षेत्र में ड्रोन हमले की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं। आस्ट्राखान के गवर्नर इगोर बाबुश्किन ने बताया कि यूक्रेन ने रात के समय ड्रोन हमला किया, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में स्थित सुविधाओं को निशाना बनाना था। हालांकि, रूसी वायु रक्षा प्रणालियां और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध तकनीक ने हमले को रोकने में प्रभावी भूमिका निभाई, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

उत्तरी सीरिया में कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत

सीरिया के एक उत्तरी शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को एक कार बम विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्यकर्मियों ने यह जानकारी दी। मनबीज शहर के बाहरी इलाके में कृषि श्रमिकों को ले जा रहे एक वाहन के पास एक कार में विस्फोट हो गया। अस्पताल कर्मचारी मोहम्मद अहमद ने बताया कि 17 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई तथा इनके अलावा 15 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

किसी भी समूह ने विस्फोट की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है। राष्ट्रपति बशर असद के दिसंबर में अपदस्थ होने के बाद भी पूर्वोत्तर अलेप्पो प्रांत के मनबीज में हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं। ‘सीरियन नेशनल आर्मी’ के नाम से जाने जाने वाले तुर्किये समर्थित गुटों का अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ के साथ टकराव जारी है।


USAID बंद, कर्मचारियों को कार्यालय न आने का निर्देश

अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के कर्मचारियों को सोमवार को एजेंसी के वाशिंगटन स्थित मुख्यालय न आने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी उन्हें भेजे गए एक नोटिस से मिली। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कहा था कि राष्ट्रपति ने एजेंसी को बंद करने पर सहमति जताई है।

यूएसएआईडी के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें 600 कर्मचारियों का पता चला है, जिन्होंने बताया कि एजेंसी के कंप्यूटर सिस्टम से उन्हें बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिनके नाम अभी भी सिस्टम में हैं, उन्हें ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि ‘‘एजेंसी नेतृत्व के निर्देश पर’’ मुख्यालय भवन ‘‘सोमवार, तीन फरवरी को एजेंसी कर्मियों के लिए बंद रहेगा।’’

इससे पहले, मस्क ने कहा था कि उन्होंने राष्ट्रपति के साथ यूएसएआईडी के बारे में विस्तार से बात की है। मस्क ने कहा, ‘‘उन्होंने (ट्रंप) सहमति जताई कि हमें इसे बंद कर देना चाहिए।’’मस्क, ट्रंप और कुछ रिपब्लिकन सांसद अमेरिकी सहायता और विकास एजेंसी पर लगातार निशाना साधते रहे हैं। यूएसएआईडी लगभग 120 देशों में मानवीय, विकास और सुरक्षा कार्यक्रमों का संचालन करती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia