दुनिया: तोशाखाना फैसले को चुनौती देने वाली इमरान की याचिका स्थगित और कैलिफोर्निया के बार में गोलीबारी

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की याचिका को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में बाइकर्स बार में गोलीबारी में एक बंदूकधारी सहित कम से कम चार लोग मारे गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान : हाईकोर्ट ने तोशाखाना फैसले को चुनौती देने वाली इमरान की याचिका स्थगित की

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की दोषसिद्धि और सजा के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस्लामाबाद की एक निचली अदालत ने तोशाखाना गिफ्टों के विवरण छिपाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ पाकिस्तान चुनाव आयोग की आपराधिक शिकायत पर सुनवाई करते हुए 5 अगस्त को इमरान खान को 3 साल कैद की सजा सुनाई थी और 1,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।

इमरान खान की ओर से पेश लतीफ खोसा ने कहा कि ट्रायल कोर्ट के फैसले में कई गलतियां थीं। खोसा ने कहा कि हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को बचाव पक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने का आदेश दिया था। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेशों की भी अनदेखी की। ईसीपी के वकील अमजद परवेज ने कहा कि पीटीआई प्रमुख को दस्तावेज के अनुसार 5 अगस्त को दोषी ठहराया गया था। परवेज ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सुप्रीम कोर्ट की ट्रायल बेंच के फैसले आधिकारिक रिकॉर्ड का हिस्सा थे और स्पष्ट किया कि शीर्ष अदालत के फैसले की न तो समीक्षा की गई और न ही उसका विरोध किया गया।

शीर्ष अमेरिकी नेताओं ने भारत की चंद्र सफलता का मनाया जश्‍न

फोटो: IANS
फोटो: IANS

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से लेकर राजदूत एरिक गार्सेटी तक, शीर्ष अमेरिकी नेताओं ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक लैंडिंग के लिए भारत को बधाई दी और इसे एक 'अविश्वसनीय उपलब्धि' बताया।

भारतीय-अमेरिकी कमला हैरिस ने गुरुवार को एक्स पर लिखा, "चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर चंद्रयान -3 की ऐतिहासिक लैंडिंग के लिए भारत को बधाई।" अब भारत अमेरिका, चीन और पूर्व सोवियत संघ के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बन गया। हैरिस ने कहा, "इसमें शामिल सभी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के लिए यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। हमें इस मिशन और अंतरिक्ष अन्वेषण में आपके साथ अधिक व्यापक रूप से साझेदारी करने पर गर्व है।"

गौरतलब है कि पिछले महीने, भारत ने तीन साल पुराने आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो ग्रहों की खोज और अनुसंधान पर अमेरिका के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय साझेदारी है।


अमेरिकाः कैलिफोर्निया के बार में गोलीबारी में बंदूकधारी सहित चार की मौत

कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में बाइकर्स बार में गोलीबारी में एक बंदूकधारी सहित कम से कम चार लोग मारे गए। स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। 'द ऑरेंज काउंटी रजिस्टर' अखबार के अनुसार, लॉस एंजिल्स शहर से लगभग 90 किलोमीटर दक्षिण में ट्रैबुको कैन्यन के एक बार में बड़े पैमाने पर गोलीबारी हुई। घटना में घायल हुए छह अन्य लोग अस्पताल में हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रारंभिक रिपोर्टों में शूटर सहित चार लोगों के जाने की खबर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा माना जाता है कि गोली चलाने वाला क्षेत्र के बाहर का एक पूर्व कानून प्रवर्तन अधिकारी था। इस बीच, केसीएलए न्यूज ने बताया कि सूत्रों ने घटनास्थल पर रिस्पॉन्स टीम द्वारा शूटर को मार गिराने की बात कही है। केसीएलए न्यूज ने कहा कि माना जाता है कि यह घटना सेवानिवृत्त कानून प्रवर्तन अधिकारी और उनकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद के बाद हुई।

वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की प्लेन हादसे में मौत, पुतिन ने चुप्पी साधी

फोटो: IANS
फोटो: IANS

 रूस के सैन्य नेताओं के खिलाफ असफल विद्रोह करने वाले वैगनर 'आर्मी' के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मॉस्को के टवर क्षेत्र में विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। फेडरल एजेंसी फॉर एयर ट्रांसपोर्ट ने कहा है कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बुधवार शाम को हुई, जब प्रिगोझिन का विमान सात यात्रियों और तीन चालक दल के साथ मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ान भर रहा था।

सभी दस शव बरामद कर लिए गए हैं और आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है। विमान एम्ब्रेयर लिगेसी में जमीन से टकराते ही आग लग गई। दावा किया जाता है कि हादसे के पहले विमान कथित तौर पर आधे घंटे से भी कम समय तक हवा में रहा। वैगनर से जुड़े टेलीग्राम चैनल 'ग्रे ज़ोन' ने प्रिगोझिन की मौत की सूचना देते हुए कहा कि वह "रूस के गद्दारों के कार्यों के परिणामस्वरूप मारा गया।"

प्रिगोझिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रमुख सहयोगी थे। लेकिन, वैगनर प्रमुख के देश के सैन्य नेताओं के खिलाफ विद्रोह करने के बाद रिश्ते में खटास आ गई। प्रिगोझिन पर लगे आरोप एक समझौते के तहत हटाए गए थे कि वह विद्रोह को समाप्त कर देंगे बेलारूस में स्थानांतरित हो जाएंगे।


बांग्लादेश में इस साल डेंगू से 500 से अधिक लोगों की मौत

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि इस साल बांग्लादेश में डेंगू से 500 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं, क्योंकि दक्षिण एशियाई देश इस साल मच्छर जनित बीमारी के रिकॉर्ड प्रकोप से जूझ रहा है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने डीजीएचएस के आंकड़ों के हवाले से बताया कि बांग्लादेश में स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 8:00 बजे से पहले के 24 घंटों में डेंगू से कम से कम 13 और लोगों की मौत हुई है। 

डीजीएचएस ने कहा कि बुधवार को 24 घंटे की अवधि में 2,070 डेंगू मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डेंगू ने इस साल अब तक कम से कम 506 लोगों की जान ले ली है और 106,429 लोग संक्रमित हुए हैं। साल 2000 में बांग्लादेश में पहली बार दर्ज की गई महामारी के बाद से यह सबसे घातक वर्ष है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia