दुनिया: ईरान ने पाक को दिया हिंद महासागर नौसैनिक गठबंधन प्रस्ताव और सुनक और बाइडेन ने की नई आर्थिक साझेदारी की शुरूआत

ईरान के नौसेना प्रमुख रियर एडमिरल शाहराम ईरानी ने बहरीन, सऊदी अरब, यूएई, भारत और पाकिस्तान के गठबंधन का प्रस्ताव दिया था। ब्रिटेन और अमेरिका ने अटलांटिक घोषणापत्र नामक एक नई आर्थिक साझेदारी की शुरूआत की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान ईरान के हिंद महासागर नौसैनिक गठबंधन प्रस्ताव की जांच करेगा

पाकिस्तान ने कहा है कि वह सामूहिक समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हिंद महासागर नौसैनिक गठबंधन बनाने के संबंध में ईरान द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव की जांच करेगा। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के नौसेना प्रमुख रियर एडमिरल शाहराम ईरानी ने बहरीन, सऊदी अरब, यूएई, भारत और पाकिस्तान के गठबंधन का प्रस्ताव दिया था।

विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि हमने उस बयान को देखा है और जब पाकिस्तान की बात आती है तो हम किसी भी प्रस्ताव की जांच करेंगे। इस समय हम दिए गए बयान पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं।

ह्वाइट हाउस के भारतीय-अमेरिकी कोविड रिस्पॉन्स संयोजक अपना पद छोड़ेंगे

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अमेरिकी सरकार की कोविड-19 महामारी रिस्पॉन्स और रिकवरी के प्रयासों का नेतृत्व करने वाले भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक डॉ. आशीष झा इस महीने के अंत तक अपना पद छोड़ देंगे। राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बावन साल के झा मार्च 2022 से ह्वाइट हाउस के कोविड-19 समन्वयक के रूप में काम कर रहे थे। इस पद पर 14 महीने बिताने के बाद वह ब्राउन विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन के रूप में अपने पुराने पद पर लौट जाएंगे।

राष्ट्रपति बाइडेन ने एक बयान में कहा, पिछले एक साल से मैंने ह्वाइट हाउस के कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक के रूप में मेरी मदद करने के लिए डॉ. आशीष झा पर भरोसा किया है। उन्होंने अमेरिका में अग्रणी सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों में से एक के रूप में प्रभावी रूप से जटिल वैज्ञानिक चुनौतियों को ठोस कार्रवाइयों का रूप दिया जिन्होंने लाखों अमेरिकियों के जीवन को बचाने और बेहतर बनाने में मदद की।


अफगानिस्तान में दाएश आतंकवादी नेता सनाउल्लाह गफ्फारी मारा गया

फोटो: IANS
फोटो: IANS

 दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक और दाएश खुरासान नेता शहाब अल-मुहाजिर अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में मारा गया है। अल-मुहाजिर को सनाउल्लाह गफ्फारी के नाम से भी जाना जाता था। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल का रहने वाला गफ्फारी न केवल पाकिस्तान में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान, ईरान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान सहित कई देशों में हुए आतंकी हमलों में शामिल होने के बाद से वांछित था।

वह अप्रैल 2020 से दाएश खुरासान का नेतृत्व कर रहा था। गफ्फारी को पाकिस्तान और दुनिया के अन्य देशों में कई हमलों में मास्टरमाइंड व ऑपरेशन लीडर के रूप में नामित किया गया था। आतंकवादी काबुल में पाकिस्तान के दूतावास पर हमले और पेशावर के किसा ख्वानी बाजार में एक इमाम बारगाह को ध्वस्त करने वाले हमले में शामिल था। इसके अलावा वह अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में जेलब्रेक के साथ-साथ उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान में रॉकेट हमलों में भी शामिल था।

कोलंबो : सड़क दुर्घटना में 20 यात्री घायल

कोलंबो में शुक्रवार को एक यात्री बस और लॉरी में टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 20 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि बस श्रीलंका की राजधानी से पूर्वी शहर अक्कराईपट्टू की ओर जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, श्रीलंका में 2022 में करीब 19,740 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 2,485 लोग मारे गए।


सुनक और बाइडेन ने की नई आर्थिक साझेदारी की शुरूआत

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए डिजाइन किए गए अटलांटिक घोषणापत्र नामक एक नई आर्थिक साझेदारी की शुरूआत की है। अक्टूबर 2022 में कार्यभार संभालने के बाद सुनक का ओवल कार्यालय का यह पहला दौरा था।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह साझेदारी आपूर्ति श्रृंखलाओं में कमजोरियों को भी कम करेगी और रूस को वैश्विक असैन्य परमाणु ऊर्जा बाजार से बाहर रखेगी। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, संकट में सूचना साझा करना, 5जी, 6जी और असैन्य परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्र भी शामिल हैं। बाइडेन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को यूक्रेन पर उनकी साझेदारी के लिए धन्यवाद दिया और उनके देशों के बीच संबंधों की सराहना की।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia