दुनिया: अमेरिका में इस सीजन फ्लू से 145 बच्चों की मौत, इन लोगों को G-7 से निरस्त्रीकरण पर उम्मीद नहीं

सीरिया की वायु रक्षा प्रणाली ने शनिवार को मध्य प्रांत होम्स में एक ताजा इजरायली मिसाइल हमले को रोक कर नाकाम कर दिया। जानवरों पर किए गए अध्ययन में आशाजनक परिणाम मिलने के बाद ब्रिटेन ने जीका के नए टीके का पहला मानव नैदानिक परीक्षण शुरू कर दिया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

अमेरिका में इस सीजन फ्लू से 145 बच्चों की मौत

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा प्रकाशित लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, इस सीजन में अब तक अमेरिका में बच्चों में फ्लू से कुल 145 मौतें हुई हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को प्रकाशित आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि अब तक कम से कम 26 मिलियन फ्लू के मामलों में से 290,000 अस्पताल में भर्ती हुए हैं और 19,000 मौतें हुई हैं।

सीडीसी ने कहा कि 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में लगभग 1,000 लोगों को फ्लू के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य निकाय अनुशंसा करता है कि 6 महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को फ्लू की गतिविधि जारी रहने तक वार्षिक टीका लगवाना चाहिए। सीडीसी ने कहा कि पर्चे फ्लू एंटीवायरल दवाएं भी हैं जिनका उपयोग फ्लू की बीमारी के इलाज के लिए किया जा सकता है, जिन्हें जल्द से जल्द शुरू करने की जरूरत है।

सीरियाई वायु रक्षा ने इजरायली मिसाइल हमले को रोका

सीरिया की वायु रक्षा प्रणाली ने शनिवार को मध्य प्रांत होम्स में एक ताजा इजरायली मिसाइल हमले को रोक दिया। सरकारी मीडिया ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए बताया कि होम्स के आसमान में शत्रुतापूर्ण लक्ष्यों का जवाब हवाई सुरक्षा दे रही है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सीरियाई रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि हमले में तीन नागरिक घायल हो गए। इस बीच, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स, एक युद्ध मॉनिटर ने कहा कि मिसाइल ने होम्स में डाबा एयर बेस में लेबनानी हिजबुल्ला आतंकवादी समूह के लिए एक हथियार डिपो को नष्ट कर दिया।


इन लोगों को G-7 की बैठक से निरस्त्रीकरण पर उम्मीद नहीं

परमाणु विस्फोट में जिंदा बचे जापान के लोगों में दो-तिहाई का मानना है कि हिरोशिमा में होने वाली जी-7 की बैठक में परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में कुछ खास प्रगति की उम्मीद नहीं है। जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने जी-7 की वार्षिक बैठक के लिए 'परमाणु हथियारों के बिना दुनिया' को प्रमुख थीम बनाया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, क्योदो न्यूज के सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले 521 लोगों में से 67.4 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें बैठक से कम ही उम्मीद है।

जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में 1945 में अमेरिका द्वारा गिराए गए दो परमाणु बमों के हमलों में जिंदा बचे लोगों में से 1400 से सर्वेक्षण के लिए संपर्क किया गया था। सर्वेक्षण में शामिल 22.2 प्रतिश लोगों ने इस बात को रेखांकित किया कि जी-7 में शामिल सभी देशों के पास या तो परमाणु हथियार हैं या वे परमाणु समझौते के तहत सुरक्षित हैं।

भारतीय अमेरिकी टेक स्टार्टअप ने शेयर घोटाले में अपराध स्वीकार किया

एक 47 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी ने शेयर घोटाले से जुड़े एक मामले में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उस पर पूरी योजना बनाकर संभावित निवेशकों को धोखा देकर अपनी टेकनोलॉजी स्टार्टअप कंपनी में निवेश के लिए लुभाने का आरोप है। मनीष लचवानी ने 2015 में सिलिकॉन वैली में हेडस्पिन नाम से कंपनी बनाई थी। वह मई 2020 तक कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी था। उसे अपनी कंपनी के राजस्व तथा अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों को बढ़ाचढ़ाकर दिखाने और इस तरह निवेशकों को धोखा देने के आरोप में 2021 में गिरफ्तार किया गया था।

अपने ग्राहकों को सॉफ्टवेयर टूल और मोबाइल एप्लिकेशन के परीक्षण के लिए डिवाइस मुहैया कराने वाली कंपनी हेडस्पिन में अप्रैल 2017 से अप्रैल 2020 के बीच कई राउंड के फंड रेजिंग में निवेशकों ने 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश किया। इससे कंपनी का वैल्युएशन 1.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया। लचवानी ने अदालत के समझ अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने कहा कि उसने गलत जानकारी और राजस्व के बढ़ाए हुए आंकड़ों का प्रसार कर संभावित निवेशकों को उसकी कंपनी में निवेश के लिए लुभाया।


ब्रिटेन ने नए जीका टीके का मानव परीक्षण शुरू किया

जानवरों पर किए गए अध्ययन में आशाजनक परिणाम मिलने के बाद ब्रिटेन ने जीका के नए टीके का पहला मानव नैदानिक परीक्षण शुरू कर दिया है। यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल द्वारा इस वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। भारत भी कथित तौर पर जीका के खिलाफ टीका विकसित कर रहा है।

2016 में अपने चरम में रहने के बाद हालांकि अब उतना प्रचलित नहीं है, लेकिन जि़का निरंतर खतरा बना हुआ है, हर साल मच्छर जनित वायरस के हजारों मामले सामने आते हैं, मुख्यत: भूमध्य रेखा के करीब के देशों में। गर्भवती महिलाएं संक्रमण के लिए सबसे अधिक जोखिम वाली आबादी बनी हुई हैं क्योंकि वायरस गंभीर भ्रूण जन्म दोष पैदा कर सकता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia